हॉकीः भारत ने बेल्जियम को दी शिकस्त, जीते सभी मैच

हॉकीः  भारत ने बेल्जियम को दी शिकस्त, जीते सभी मैच
Share:

नई दिल्लीः भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पांच मैचों की सीरीज खेलने के लिए बेल्जियम दौरे पर है। भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांचवें और आखिरी मुकाबले में बेल्जियम को 5-1 से करारी शिकस्त दी। विश्व की पांचवें नंबर की टीम भारत ने इस दौरे पर पांचों मैच जीते. पहले मैच में बेल्जियम को 2-0 से हराने के बाद अगले दो मैचों में स्पेन को 6-1 और 5-1 से मात दी. इसके बाद 2-1 और 5-1 से मुकाबले जीते। सिमरनजीत सिंह (सातवें), ललित कुमार उपाध्याय (35वां) , विवेक सागर प्रसाद (36वां), हरमनप्रीत सिंह (42वां) और रमनदीप सिंह (43वां) मिनट ने गोल दागे। भारतीय टीम ने सातवें मिनट में सिमरनजीत के गोल पर बढ़त बनाई।

बेल्जियम (Belgium) ने वापसी की कोशिश की लेकिन नौवें मिनट में कृष्णन बी पाठक ने पेनल्टी कॉर्नर बचा लिया। दूसरे क्वार्टर में बेल्जियम को 16वें मिनट में लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन पाठक ने फिर वही मुस्तैदी दिखाई. तीसरे क्वार्टर में भारत के लिये 35वें मिनट में ललित ने गोल करके बढत दुगुनी कर दी . अगले मिनट में युवा विवेक सागर प्रसाद ने गोल किया। बेल्जियम को 38वें मिनट में फिर पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन पी आर श्रीजेश ने डाइव लगाकर गोल बचाया. अगले ही मिनट हालांकि अलेक्जेंडर हेंडरिक्स ने गोल करके स्कोर 3-1 कर दिया। भारत ने यह बढ़त अंत तक कायम रखी और आखिरी में जीत दर्ज हासिल की। 

पोलो खेलते हुए घायल हुए इस राज्य के खेल मंत्री

पंकज आडवाणी ने RJ रौनक के सवाल का दिया दिलचस्प जवाब, जानें क्या है मामला

Kick Boxing : फरीदाबाद की मोनल ने जीता स्वर्ण पदक, सीएम ने दी शुभकामना

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -