नई दिल्ली - भारतीय पुरुष हॉकी टीम यूरोप दौरे पर है. मनप्रीत सिंह के नेतृत्व वाली टीम को शुरुआती दो मुकाबलों में बेल्जियम से शिकस्त झेलना पड़ी थी. जीत का स्वाद चखते हुए भारत ने मजबूत नीदरलैंड्स को 4-3 से हराया. कप्तान मनप्रीत सिंह इस जीत के नायक बने. उन्होंने दो गोल दागे.
पहले क्वॉर्टर में पेनल्टी स्ट्रोक पर विरोधी टीम ने गोल दागकर बढ़त बना ली. फिर दूसरे क्वॉर्टर में टीम इंडिया ने दमदार वापसी की और वरुण कुमार के गोल की मदद से स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया. इसके बाद कप्तान मनप्रीत ने गोल दागकर स्कोर 2-1 किया और भारत को बढ़त दिला दी. मनप्रीत ने तीसरे क्वॉर्टर में इसके बाद फिर गोला दागा और स्कोर 3-1 हो गया. इसके बाद हरजीत सिंह ने भी कुछ देर बाद गोल दाग दिया. इस तरह से भारत ने विरोधी टीम पर 4-1 की बढ़त बना ली.
फाइनल क्वॉर्टर में नीदरलैंड्स ने अपने गेम को सुधारा और इसमें दो गोल दागने में सफल रही. इसके बाद भारत ने 4-3 से मुकाबला अपने नाम कर लिया। सोमवार को होने वाले चौथे मुकाबले में भारतीय टीम का मुकबला एक बार फिर से नीदरलैंड्स से होगा.
गौतम गंभीर ऑर्गन डोनेशन कैंप से जुड़े, लोगों को करेंगे जागरूक
प्रो कबड्डी लीग- गुजरात फ़ॉर्चूनजॉइन्ट्स की हैट्रिक, 7 अंको से हारा जयपुर
प्रो कबड्डी लीग 2017 - पटना पायरेट्स vs यूपी योद्धा के बीच मुकाबला 27 -27 से ड्रॉ
Live :क्लीन स्वीप की तरफ बढ़ती टीम इंडिया, लंका के 6 विकेट गिरे
टेस्ट को पांड्या ने बनाया टी-20, लगातार तीन छक्के जड़कर एक ओवर में बने 26 रन