नई दिल्ली : भारतीय टीम ने सोमवार को एफआईएच सीरीज के अपने आखिरी पूल मैच में उज्बेकिस्तान को 10-0 से मात दे सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारत के लिए आकाशदीप ने तीन और वरुण कुमार तथा मनदीप सिंह ने दो-दो गोल किए। अमित रोहिदास, नीलकांत शर्मा, गुरसाहिबजीत सिंह ने एक-एक गोल दागे।
2011 वर्ल्ड कप के मेन ऑफ़ द टूर्नामेंट रहे युवराज सिंह ने लिया सन्यास, कही ये भावुक बात
ऐसा रहा पूरा मुकाबला
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आकाशदीप ने 11वें, 26वें और 53वें मिनट में गोल किए। वरुण ने चौथे और 22वें मिनट में गेंद को नेट के अंदर डाला। मनदीप ने 30वें मिनट में अपना खाता खोला और आखिरी मिनट में अपना दूसरा गोल किया। अमित ने 15वें, नीलकांत ने 27वें, गुरसाहिबजीत सिंह ने 45वें मिनट में गोल किए।
फ्रेंच ओपन : राफेल नडाल ने 12वीं बार किया मेन्स सिंगल्स के खिताब पर कब्जा
इसी के साथ जीत के बाद टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने कहा, "हमे पूल में पहले स्थान पर रहते हुए लीग दौर का अंत करना चाहते थे क्योंकि इससे हमें एक दिन आराम करने और सेमीफाइनल की तैयारी करने का मौका मिलेगा। बता दें पूरा मुकाबला बेहद शानदार रहा वही फैंस को भी इस मुकाबले में अत्यंत आंनद आया.
कपिल के शो में धावक दुती चंद ने याद किए अपने संघर्ष के दिन
इस दिन जम्मू-कश्मीर में प्रदेश भर के ट्रांसपोर्टर करेंगे एक दिवसीय हड़ताल
सचिन ने किया बड़ा खुलासा, बताया- 2003 के वर्ल्ड कप में अंडरवियर में रखी थी ये चीज़