कुछ दिनों पहले स्पेन दौरे पर गई भारतीय महिला हॉकी टीम को अपने पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा. मेजबान स्पेन ने भारतीय टीम को पहले मैच में 3-2 से शिकस्त दी.
न्यूजीलैंड पर मिली शानदार जीत के बाद भी कप्तान कोहली को नजर आई टीम की एक कमजोरी
ऐसा रहा पूरा मुकाबला
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुकाबले में भारतीय टीम ने मैच की शुरुआत से ही आक्रामक रवैया अपनाया. भारतीय टीम को मैच के 8वें मिनट में ही पेनाल्टी कॉर्नर मिला लेकिन भारतीय टीम इस मौके को भुना नहीं पाई. मैच के 12वें मिनट में वन्दना ने गोल करने का शानदार मौका बनाया, उनके पास पर उदिता ने बेहतरीन गोल करते हुए भारत को 1-0 से आगे कर दिया. मैच के 23वें मिनट में मारिया टोस्ट ने गोलकर स्पेन को 1-1 की बराबरी दिला दी.
इंडोनेशिया मास्टर्स : फाइनल में पहुंची साइना, अब मारिन से होगा मुकाबला
एक गोल से बदला पूरा मुकाबला
जानकारी के लिए बता दें मध्यांतर के बाद स्पेन की टीम ने पलटवार किया और मैच के 39वें मिनट में लोला रायरा और 40वें मिनट में बिगोना ग्रासिया ने गोल कर स्पेन को 3-1 से आगे कर दिया. मैच के 48वें मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसे गुरजीत कौर ने गोल में बदलकर भारत का स्कोर 3-2 कर दिया और यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ.
ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे दिन बनाई बढ़त