भारतीय जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. नीरज ने दक्षिण अफ्रीका में ऐथलेटिक्स सेंट्रल नॉर्थ ईस्ट मीटिंग में 87.86 मीटर भाला फेंक कर 85 मीटर के बेंचमार्क को पार करने के बाद क्वालीफाई किया. कोहनी की चोट से उबरकर वापसी कर रहे नीरज ने शानदार प्रदर्शन किया है. चोट के बाद नीरज का यह पहला मुकाबला था, कोहनी के चोट के कारण उन्हें सर्जरी भी करानी पड़ी थी.
रिपोर्ट के अनुसार नीरज ने ट्वीट किया कि 87.86 मीटर कंपीटिशन मोड में वापसी से काफी अच्छा लग रहा है. आप सभी की शुभकामनाओं और सपोर्ट के लिए धन्यवाद, जय हिंद.
87.86 mtr
Neeraj Chopra January 28, 2020
Feeling super awesome to be back in the competition mode.
Thank you everyone for your good wishes and supporting me alwaysजय हिंद ???????? pic.twitter.com/gO8iCMG8Di
जानकारी के लिए हमआपको बता दें कि नीरज ने आखिरी बार अगस्त 2018 में जकार्ता एशियन गेम्स में भाग लिया था. जहां उन्होंने 88.06 मीटर के राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता था. कोहनी की चोट के कारण वह पिछले साल ज्यादातर इवेंट में हिस्सा नहीं ले सके थे.
बड़ी खबर: पकिस्तान में मैच नहीं खेलेगी टीम इंडिया
NZ vs IND: टीम इंडिया की जीत के इरादों पर मौसम फेर सकता है पानी
IND Vs NZ: मैच के बाहर हुए ऋषभ पंत, अब यह खिलाड़ी देंगे कड़ी टक्कर