हाल ही में भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम तीन देशों के टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज बुधवार यानी 4 दिसंबर 2019 को न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगी. इन दोनों टीमों के अलावा टूर्नामेंट की तीसरी टीम मेजबान ऑस्ट्रेलिया है. वहीं कोच बलजीत सिंह सैनी की टीम अगले साल जापान में एएचएफ महिला जूनियर एशिया कप भी खेलने वाली है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हम आपको बता दें कि सैनी ने कहा, ‘हमारा लक्ष्य अगले साल एएचएफ महिला जूनियर एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन करना है. जंहा यह टीम काफी समय से साथ खेल रही है और ऑस्ट्रेलिया में दो बड़ी टीमों के खिलाफ इसे खुद को आजमाने का मौका मिलेगा. हमारी खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं है और इनमें से कुछ तो सीनियर टीम के लिए भी खेल चुकी हैं. मुझे पहले मैच का बेताबी से इंतजार है.
वहीं इस बात का पता चला है कि हमने काफी समय से न्यूजीलैंड से नहीं खेला है. उम्मीद है कि सारे मैच अच्छे होंगे.’ भारत को 5 दिसंबर 2019 को ऑस्ट्रेलिया से, सात को न्यूजीलैंड से और आठ को फिर मेजबान से खेलना है.
दमदार प्रदर्शन के बाद मानवादित्य सिंह राठौर ने बताया- वे अब गन को खिलौना समझते हैं
South Asian Games Volleyball के फाइनल में पाकिस्तान को पस्त कर भारत ने हासिल किया गोल्ड मेडल