टॉप 20 मोटिवेशनल quotes जो आपकी जिंदगी को खुशियों से भरदेंगे

टॉप 20 मोटिवेशनल quotes जो आपकी जिंदगी को खुशियों से भरदेंगे
Share:

1- "कोशिश हमेशा आखरी सांस तक करनी चाहिए !

  या तो लक्ष्य हासिल होगा या अनुभव !!"

2- "मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो !

कि सफलता शोर मचा दें !!"

3-  "जितने वाले कुछ अलग चीज़े नहीं करते !

  बस वो चीज़ो को अलग तरीके से करते हैं !!

4- आप तब तक नहीं हार सकते !

जब तक आप कोशिश करना नहीं छोड़ देते !!

5- किसी को हरा देना बहुत ही आसान है !

लेकिन किसी को जीतना बहुत ही मुश्किल !!

6- "जब तक किसी काम को किया नहीं जाता !

तब तक वह असंभव ही लगता है !!"

7- "उड़ने में बुराई नहीं है, आप भी उड़े !

लेकिन उतना ही जहां से ज़मीन साफ दिखाई दें !!"

8- "यदि मंज़िल न मिले तो रास्ते बदलो !

क्योंकि वृक्ष अपनी पत्तियाँ बदलते हैं जड़े नहीं !!"

9- "पसंद है मुझे उन लोगों से हारना !

जो मेरे हारने की वजह से पहली बार जीते हैं !!"

10- "सफलता के लिए किसी भी ख़ास समय का इंतज़ार मत करो !

बल्कि अपने हर समय को ख़ास बनालो !!"

11- "मिट्टी का मटका और परिवार की क़ीमत !

 सिर्फ बनाने वाले को ही पता होती है, तोड़ने वाले को नहीं !!"

12- "जीवन में ऊँचे उठते समय लोगों से अच्छा व्यवहार करें !

क्योंकि यदि आप फिर निचे आये तो सामना इन्ही लोगो से करना होगा !!"

13- "सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है !

और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है !!"

14- "अगर आपको हारने से डर लगता है तो !

जीतने की इच्छा कभी मत करना !!"

15- "सफलता का मुख्य आधार !

सकारात्मक सोच और निरंतर प्रयास है !!"

16- "जो अपने क़दमों की काबिलियत पर विश्वास रखते हैं

 वही लोग अक्सर मंज़िल पर पहुंचते हैं !!"

17- "जहाँ हमारा स्वार्थ समाप्त होता है !

वही से हमारी इंसानियत आरम्भ होती है !!

18- "संघर्ष इंसान को मज़बूत बनाता है !

फिर चाहे वह कितना भी कमज़ोर क्यों न हो !!

19- "सपने वो नहीं जो आप सोते वक़्त देखें !

सपने वो होते है, जो आपको सोने नहीं दें !!

20- सफलता का चिराग़ कठिन परिश्रम से ही जलता है !

कुछ मरीजों की जान न बचा पाने से दुखी हैं सोनू सूद, बोले- 'लाचार महसूस कर रहा हूँ'

आज मध्यप्रदेश के 11 लाख श्रमिकों के खाते में राशि ट्रांसफर करेंगे CM शिवराज

CM शिवराज ने कोविड-19 कोर ग्रुप के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -