कोच्चि : भारतीय नौसेना के आरपीए विमान के यहां नौसैनिक अड्डे के बाहर उड़ान भरते समय दुर्घटनाग्रस्त होने का मामला सामने आया है. रक्षा प्रवक्ता के अनुसार इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.
उल्लेखनीय है कि यह हादसा आज सुबह तब हुआ, जब पायलट रहित विमान नौसेना हवाई अड्डे से नियमित अभ्यास के लिए उड़ान भरने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. भारतीय नौसेना का यह विमान रक्षा व्यवस्था को दूर से नियंत्रित करता है.
आपको जानकारी दे दें कि सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर उड़ान भरने के बाद एक आरपीए सर्चर नौसैनिक हवाई अड्डे आईएनएस गरूड़ उत्तर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वह नियमित निगरानी के अभियान पर जा रहा था. इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.न किसी संपत्ति को नुकसान पहुंचा. घटना के कारणों का पता लगाने के लिए बोर्ड गठित कर दिया है. वैसे आपको बता दें कि हादसे के शिकार हुए इस विमान का निर्माण इस्राइल में किया गया था.
यह भी देखें