भारतीय नौसेना ने एसएसआर मेडिकल असिस्टेंट की वेकेंसी निकाली है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 7 सितंबर से आरम्भ होगा. इस भर्ती के लिए 12वीं पास अविवाहित युवा फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन नौसेना की वेबसाइट https://www.joinindiannavy.gov.in/ पर जाकर करना होगा. आवेदन करने की अंतिम दिनांक 17 सितंबर 2024 है. नौसेना में इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स को 12वीं फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषयों के साथ पास होना चाहिए. ओवरऑल 50 फीसदी और प्रत्येक विषय में 40 फीसदी मार्क्स होने आवश्यक हैं. साथ ही जन्म 1 नवंबर 2003 से 30 अप्रैल 2007 के बीच हुआ होना चाहिए.
एसएसआर मेडिकल असिस्टेंट भर्ती के लिए शारीरिक मापदंड
न्यूनतम हाईट- 157 सेमी
सीना- कम से कम 5 सेमी फूलना चाहिए
फिजिकल फिटनेस टेस्ट
6 मिनट 30 सेकेंड में 1.6 किमी दौड़ना होगा.
20 उठक-बैठक करना होगा.
15 पुशअप्स करना होगा.
15 बेंट नी सिटअप्स करना होगा.
वेतनमान:-
नौसेना में एसएसआर मेडिकल असिस्टेंट को ट्रेनिंग के दौरान 14600 रुपये महीने तथा इसके बाद डिफेंस पे मैट्रिक्स लेवल-3 के अनुसार 21700-69100 रुपये सैलरी मिलेगी. साथ ही 5200 रुपये महीने मिलिट्री सर्विस पे और डीए भी प्राप्त होगा. एसएसआर मेडिकल असिस्टेंट को मास्टर चीफ पेट्टी ऑफिर-I तक की रैंक पर प्रमोशन मिलेगा. ट्रेनिंग के चलते एवं इसके बाद नाविकों को पढ़ने के लिए किताबें, रीडिंग मैटेरियल, यूनिफॉर्म, भोजन और रहने के लिए क्वॉर्टर भी मिलेगा.
चयन प्रक्रिया
सबसे पहले 12वीं में मिले मार्क्स के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. फिर लिखित फिजिकल टेस्ट और लिखित परीक्षा व मेडिकल टेस्ट होगा.
10वीं पास के लिए ITBP में निकली भर्तियां, मिलेगी जबरदस्त सैलरी