नई दिल्ली: नौसेना दिवस 2021 (Navy Day 2021) के एक दिन पहले नेवी चीफ एडमिरल आर हरि कुमार (Admiral R Hari Kumar) ने कहा कि देश को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि समुद्री सुरक्षा के लिए नेवी हमेशा युद्ध के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि चार दिसंबर को नेवी डे मनाया जाता है. इस दौरान नौसेना प्रमुख ने सूचनाओं के लीक होने को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि इस मामले में अभी छानबीन चल रही है.
इसके साथ ही, उन्होंने चीन की ओर से बढ़ते खतरे और उससे निपटने के लिए इंडियन नेवी की तैयारियों के बारे में भी जानकारी दी. नौसेना प्रमुख ने कहा कि, मैं देश को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि समुद्री सुरक्षा के लिए नौसेना सदैव तैयार हैं. बता दें कि 50 वर्ष पूर्व चार दिसंबर को पाकिस्तान के कराची (Karachi) पर नेवी ने हमला किया था. इसके बाद से इस दिन को नौसेना दिवस के रूप में मनाया जाता है.
उन्होंने कहा कि पश्चिमी सरहद पर हर चुनौती से निपटने के लिए नेवी पूरी तरह से तैयार है. कोरोना काल के दौरान नौसेना ने अस्पतालों में लोगों की सहायता की थी. नौसेना प्रमुख ने कहा कि 10 समुद्री जहाजों ने मित्र देशों को कोरोना के दौरान दवाइयां, वैक्सीन और मानवीय मदद पहुंचाई थी. कोरोना महामारी के दौरान भी हम किसी भी विपरीत हालात के लिये पूरी तरह तैयार थे.
इंटरनेशल मैग्जीन को अपनी शादी के फोटोज बेचेंगे कैटरीना-विक्की!
'भारत की बेटी' बनी IMF की नंबर 2 बॉस, जानिए गीता गोपीनाथ के बारे में सबकुछ
बारबाडोस के इवेंट में पहुंची रिहाना, सिंगर का लोग देख हर कोई हुआ हैरान