मुंबई। भारतीय नौसेना ने पाल नौका तारिणी को शामिल कर लिया है। दरअसल गोवा में आईएनएस मंडोवी बोट पूल पर तारिणी सेलबोट को एडमिरल सुनील लांबा की उपस्थिति में इसे शामिल किया गया। इसका नाम ओडिशा के लोकप्रिय तारा तारिणी मंदिर को लेकर रखा है। तारिणी का अर्थ नार लगाने वाला है।
इस नौका के शामिल होने के बाद नौसेना की शक्ति बढ़ गई है। दरअसल यह नौका द्वारा अगस्त माह में भारतीय महिलाओं के पहले दल को विश्व की यात्रा पर ले जाया जाएगा। गौरतलब है कि यह पालनौका महिला दल के लिए बेहद उपयोग होगी और महिला दल इसके माध्यम से विश्व का भ्रमण करेंगी।
दरअसल शिपयार्ड लिमिटेड में बनाई गई तारिणी हाॅलैंड के टोन्गा 56 नामक डिजाईन पर तैयार की गई है। इस तैयार करने में फाइबर ग्लास, एल्युमिनियम स्टील आदि धातुओं का उपयोग किया गया है। गौरतलब है कि पाल नौका तारिणी तय समय से पहले बनकर तैयार हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट की यह एक बड़ी सफलता मानी गई है। रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने भी इसे महत्वपूर्ण माना है और इसके निर्माण को लेकर उन्होंने घोषणा की थी।
भारतीय नौसेना ने की चीन की संकटग्रस्त नाव की मदद
पाकिस्तान का आरोप- भारत कर रहा है फायरिंग
सुबह का पैगाम 10 बड़ी ख़बरों के नाम