नई दिल्ली : सप्ताहांत खाद्य तेलों में खरीदी सुधार से हाजर भाव मजबूत बने रहे। कारोबार के प्रथम दिन मूंगफली तेल में भाव ऊंचे खुलकर शनिवार को भी मजबूत बताए गए। सोयाबीन रिफाइंड महंगा बिका। तिलहन जिन्सों की उपलब्धता कमी के साथ ग्राहकी से भाव मजबूत रहे। पशुआहार कपास्या खली में नरमी पर खुले बाजार अकोला खली के साथ 125 रुपए प्रति 60 किलो की तेजी लिए रहे।
जेवराती मांग बढ़ने से सोना चमका तो वही चांदी में नजर आई बढ़त
कुछ ऐसा रहा तेल का भाव
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कारोबार की शुरूआत में मूंगफली तेल 1060 से 1080 रुपए प्रति किलोग्राम खुला जो कारोबार के बीच 1040 से 1060 रुपये बिका। शनिवार को वापस सुधरकर 1060 से 1080 रुपए बिका। इसी तरह सोयाबीन रिफाइंड इंदौर 755 से 758 रुपए पर खुलकर अंतिम दिन इसी स्तर पर व्यापार हुए।
भिलाई इस्पात संयंत्र में आग लगने से हुआ करोड़ों का नुकसान
इन तेलों में नजर आई गिरावट
इसी के साथ तिलहन जिन्सों की उपलब्धता कमी के साथ ग्राहकी निकलने से हाजिर भाव मिश्रित रंगत लिए रहे। सोमवार को सोयाबीन 3750 से 3775 रुपए खुलने के बाद ऊंचे में 3850 रुपये बिका। हालांकि अंतिम दिन इसमें कामकाज 3750 से 3800 रुपए के स्तर पर चला। सरसों में भी 50 रुपए क्विंटल का सुधार देखा गया। पशुआहार कपास्या खली में भाव 100 रुपए की तेजी लिए रहे।
चमकहीन गेहूं की फसल के समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए केंद्र सरकार ने दी अनुमति