नई दिल्ली : चेन्नई और दिल्ली के बीच बुधवार को इंडियन टी-20 लीग का 50वां मुकाबला खेला जाएगा। चेन्नई के चिपॉक स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच टॉप पर बने रहने की जंग होगी।दिल्ली इस वक्त अंकतालिका में शीर्ष पर है और चेन्नई को हटाकर ही उसने यह स्थान हासिल किया था। यह मुकाबला चेन्नई के होम ग्राउंड पर खेला जाना है।
हैदराबाद से मिली हार का राहुल ने बताया ऐसा कारण
ऐसा रहा अब तक प्रदर्शन
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस सीजन में दोनों ही टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और मुकाबला बराबरी का होने वाला है। दिल्ली और चेन्नई की टीमों ने प्लेऑफ में जगह बना ली है। दोनों ही टीमों ने अब तक 12-12 मुकाबले खेले हैं जिसमें उनको 8 में जीत तो 4 मैच में हार मिली है। दोनों के पास 16 अंक हैं लेकिन बेहतर नेट रन रेट के आधार पर दिल्ली पहले स्थान पर है।
स्पेनिश लीग : रियल बेतिस और एस्पेनयॉल ने खेला रोमांचक ड्रॉ मुकाबला
आज वापसी करेंगे धोनी
इसी के साथ चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मुंबई के खिलाफ पिछले मैच में नहीं खेल पाए थे। अब चेन्नई के लीग चरण में केवल दो मैच बचे हैं और उसकी निगाह इनमें जीत दर्ज करने पर है ताकि वह मजबूत आत्मविश्वास के साथ क्वालीफायर खेलने के लिए उतरे। धोनी बीमार होने की वजह से पिछले मैच में नहीं खेले थे लेकिन दिल्ली के मैच से पहले उनके पूरी तरह फिट होकर वापसी करने की उम्मीद है।
IPL 2019 : इस सीजन के आखिरी मुकाबले के बाद कुछ ऐसा बोले डेविड वार्नर
पंजाब पर मिली जीत से उत्साहित केन विलियमसन बोले कुछ ऐसा
क्रिस गेल के अनुसार यह खिलाड़ी कर सकता है कप्तान कोहली की बराबरी