नई दिल्ली : चेन्नई और दिल्ली के बीच बुधवार को इंडियन टी-20 लीग का 50वां मुकाबला खेला गया। सुरेश रैना (59), धोनी (44*) की शानदार पारियों की बदौलत चेन्नई ने बुधवार को इंडियन टी-20 लीग के 50वें मुकाबले में दिल्ली को एकतरफा मुकाबले में 80 रन से हरा दिया.
सुदीरमन कप में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत
धोनी बने मैन ऑफ द मैच
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार चेन्नई के 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम शर्मनाक प्रदर्शन करते हुए 99 रन पर ही ढेर हो गई। दिल्ली की तरफ से जहां कप्तान श्रेयस अय्यर ने 44 रन बनाए वहीं चेन्नई की तरफ से इमरान ताहिर ने 4 और हरभजन ने 3 विकेट लिए। चोट से वापसी करते हुए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बने मैन ऑफ द मैच।
कुछ इस तरह बैंगलोर के बल्लेबाजों को पवेलियन पहुंचाकर गोपाल ने बनाई हैट्रिक
ऐसा रहा पूरा मुकाबला
इसी के साथ लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरूआत बेहद खराब रही। चेन्नई के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने पहले ही ओवर में मेहमान टीम को बड़ा झटका दिया। दीपक ने पृथ्वी (4) को सुरेश रैना के हाथों कैच करवाया। इस कैच के साथ ही रैना ने टी-20 लीग के इतिहास का अपने 100वां कैच भी पूरा कर लिया। धवन और श्रेयस ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन हरभजन के छठे ओवर की तीसरी गेंद पर धवन क्लीन बोल्ड हो गए।
चैम्पियंस लीग : पहले लेग में लिवरपूल से होगा बार्सिलोना का मुकाबला
IPL 2019 : आज चेन्नई और दिल्ली के बीच होगी शीर्ष के लिए जंग
विश्व कप टीम में विजय शंकर के चुनाव पर कुछ ऐसा बोले सौरव गांगुली