मोहाली : चेन्नई और पंजाब के बीच शनिवार को इंडियन टी-20 लीग के मैच में मुकाबला महेंद्र सिंह धोनी और रविचंद्रन अश्विन की कप्तानी की शैलियों का होगा। विपरीत हालातों में भी ‘कैप्टन कूल ’ धोनी शांत रहते हैं जबकि अश्विन काफी आक्रामक हैं और परंपरा से परे फैसले लेने में नहीं हिचकिचाते। दोनों टीमों तीन मैच जीत चुकी हैं और इरादे एक दूसरे पर दबदबा बनाने के होंगे।
IPL 2019: पहली जीत को तरस रही RCB, आज देगी KKR को टक्कर
अब तक ऐसा है दोनों टीमों का प्रदर्शन
जानकारी के मुताबिक चेन्नई को पिछले मैच में मुंबई ने हराया जो चार मैचों में उसकी पहली हार थी। अब धोनी के धुरंधर अपनी ‘मांद’ में जीत की राह पर लौटने की कोशिश में होंगे। बता दें एमए चिदंबरम स्टेडियम पर पहले मैच में बैंगलोर की टीम 70 रन पर आउट हो गई थी जबकि राजस्थान को आठ रन से हराने में चेन्नई को पापड़ बेलने पड़े।
आपस में ही मुकाबला कर रहे हैदराबाद के ये दो खिलाड़ी, एक शेर तो दूसरा सवा शेर...
स्पिन गेंदबाजी निभाएगी मुख्य भूमिका
बता दें चेन्नई के पास अनुभवी स्पिनर है जबकि पंजाब में स्पिन आक्रमण की अगुवाई खुद अश्विन कर रहे हैं। उसके स्पिन गेंदबाजों में मुजीब उर रहमान, लेग स्पिनर एम अश्विन और वरूण चक्रवर्ती हैं। धोनी को अपने गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। चेन्नई की टीम मोहित शर्मा या शार्दुल ठाकुर की जगह अतिरिक्त स्पिनर उतार सकती है।
Jeep Compass Sport Plus भारत में हुई लॉन्च, मिलेंगे कई आधुनिक फीचर
समर में आँखों को सेफ रखेंगे ये स्टाइलिश सनग्लासेस
IPL 2019 : इन गेंदबाजों के दम पर हैदराबाद के बल्लेबाजों को घेरेगी दिल्ली कैपिटल