हैदराबाद : अपने पिछले मैच में महेंद्र सिंह धोनी की चमत्कारी पारी के बावजूद एक रन से हारी चेन्नई को हैदराबाद के खिलाफ अपने घरेलू दर्शकों के बीच मंगलवार को IPL के मैच में शीर्षक्रम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। एक ओर चेन्नई की समस्या उसके शीर्षक्रम का खराब प्रदर्शन है तो हैदराबाद के लिए सिर्फ सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (517 रन) और जॉनी बेयरस्टो (445) ही रन मशीन बने हुए हैं।
विश्व कप के लिए अफगानिस्तान ने किया 15 सदस्यीय टीम का एलान
ऐसा रहा था पिछला मुकाबला
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उसका मध्यक्रम अमूमन फ्लॉप ही रहा है। बैंगलोर के खिलाफ रविवार के मैच में हर किसी की जुबां पर धोनी की धुआंधार पारी के चर्चे है, लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि शीर्ष तीन बल्लेबाजों की नाकामी से कप्तान पर बेजा दबाव बना। पिछले सत्र के हीरो शेन वॉटसन (147 रन), अंबाती रायुडू (192 रन) और सुरेश रैना (207 रन) अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर सके हैं। ऐसे में दबाव धोनी पर आ गया है जो अभी तक 314 रन बना चुके हैं।
लीज को बढ़ाने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने की एमसीए से 120 करोड़ की मांग
फिलहाल अंक तालिका की ऐसी स्तिथि
इसी के साथ दूसरी ओर हैदराबाद के हौसले कोलकाता पर मिली जीत के बाद बुलंद है और अंकतालिका में चौथे स्थान पर आने के बाद वह इस लय को कायम रखना चाहेंगे। यह बेयरस्टो का इस सत्र का आखिरी मैच है जो विश्व कप की तैयारी के लिए इंग्लैंड लौट रहे हैं। ऐसे में फैंस एक बार फिर से वॉर्नर के साथ मिलकर उनकी जुगलबंदी देखना पसंद करेंगे।
राजस्थान को हराकर अंकतालिका ने शीर्ष पर दिल्ली
मुंबई में अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानी जोड़े को पुलिस ने किया गिरफ्तार