नई दिल्ली : चेन्नई और दिल्ली मंगलवार को इंडियन टी-20 लीग में जब दिल्ली में आमने-सामने होंगे तो दोनों टीम जीत की लय बरकार रखने की कोशिश करेंगी। चेन्नई के चतुर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के सामने दिल्ली के युवा आक्रामक बल्लेबाज ऋषभ पंत को रोकने की चुनौती होगी जिन्होंने मुंबई के खिलाफ टीम की 37 रन की जीत के दौरान 27 गेंद में नाबाद 78 रन की शानदार पारी खेली।
IPL 2019 : रॉयल्स के सामने आज किंग्स की चुनौती, स्मिथ-गेल पर टिकी रहेगी नजरें
फिलहाल ऐसी है दोनों टीमों की स्तिथि
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार फिरोजशाह कोटला पर चेन्नई की टीम अपने अनुभवी खिलाड़ियों के कारण जीत की दावेदार है, लेकिन मेजबान टीम युवा खिलाड़ियों की मौजूदगी में जोश से भरी है। धोनी की टीम के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर दिल्ली का रिकॉर्ड काफी अच्छा नहीं है। कोटला की पिच भी धोनी की टीम को जीत का दावेदार बनाती है। हरभजन सिंह, रविंद्र जडेजा और इमरान ताहिर की सुपरकिंग्स की स्पिन तिकड़ी बैंगलोर के खिलाफ कम स्कोर वाले मैच में अपनी उपयोगिता साबित कर चुकी है।
IPL 2019 : नाबाद 78 रनों की पंत की पारी, पहले ही मैच में 'हिटमैन' की मुंबई हारी
कोटला में पिच ही होगा समस्या
जानकारी के मुताबिक पंत को स्पिनरों के खिलाफ परेशानी का सामना करना पड़ता है और इस युवा के साथ काफी क्रिकेट खेल चुके धोनी उनकी इस कमजोरी से वाकिफ होंगे और इसका फायदा उठाने की कोशिश करेंगे। वही कोटला की पिच के मैच आगे बढ़ने के साथी धीमा होने की संभावना है और ऐसे में धोनी तेज गेंदबाजों के साथ गेंदबाजी की शुरुआत करके हरभजन और ताहिर को बाद के ओवरों के लिए बचा सकते हैं जब संभवत: पंत के क्रीज पर उतरने की उम्मीद है।
सुल्तान अजलान शाह कप : भारत ने दक्षिण कोरिया के खिलाफ खेला ड्रॉ मुकाबला
रसेल का शिकार हुए वॉर्नर पर उससे पहले बना दिया एक ऐसा शानदार रिकॉर्ड
चोट के कारण मोरक्को के खिलाफ दोस्ताना मुकाबला नहीं खेलेंगे मेसी