नई दिल्ली : विस्फोटक बल्लेबाज शिखर धवन (97*) की शानदार शतकीय पारी की बदौलत दिल्ली ने शुक्रवार को इंडियन टी-20 लीग के 26वें मुकाबले में कोलकाता को 7 विकेट से हराकर सीजन की चौथी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही दिल्ली अंकतालिका में 8 अंकों के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि कोलकाता को लगातार दो हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, वह हार के साथ भी 8 अंकों के साथ अंकतालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद है।
IPL 2019: चेन्नई की रोमांचक जीत, आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर जीते धोनी के धुरंधर
ऐसा रहा पूरा मुक़ाबला
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। जवाब में दिल्ली ने 3 विकेट खोकर 7 गेंदें शेष रहते ही यह मैच अपने नाम कर लिया। दिल्ली की तरफ से धवन के साथ ऋषभ पंत ने 46 रन की शानदार पारी खेली। धवन ने 63 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्के की मदद से 97 रन की बेहतरीन पारी खेली। 3 रन के चलते वह शतक से चूके गए।
राजस्थान के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे धोनी के यह 11 धुरंधर
धवन बने मैन ऑफ द मैच
जानकारी के मुताबिक शानदार पारी खेलने के लिए धवन को मैन ऑफ द मैच चुना गया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम को पहला झटका सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के रूप में लगा। प्रसिद्ध कृष्णा ने तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर शॉ (14) को विकेटकीपर कार्तिक के हाथों कैच आउट कराया। पहले विकेट के लिए शॉ ने धवन के साथ 32 रन की साझेदारी की।
विजडन ने विराट और स्मृति को चुना क्रिकेटर ऑफ द ईयर
भारतीय महिला हॉकी टीम ने मलेशिया को 1-0 से हराकर सीरीज में प्राप्त की अजेय बढ़त
चैम्पियंस लीग : क्वार्टर फाइनल के पहले लेग में बार्सिलोना और युवेंटस ने दर्ज की जीत