IPL 2019 : इन गेंदबाजों के दम पर हैदराबाद के बल्लेबाजों को घेरेगी दिल्ली कैपिटल

IPL 2019 : इन गेंदबाजों के दम पर हैदराबाद के बल्लेबाजों को घेरेगी दिल्ली कैपिटल
Share:

नई दिल्ली : इस सीजन अपनी नई शुरुआत करने वाली दिल्ली कैपिटल की टीम गुरुवार को हैदराबाद का सामना करने उतरेगी। इंडियन टी-20 लीग का यह 16वां मुकाबला होगा, जो दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला जाएगा। दिल्ली की टीम ने अब तक चार मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें दो मैचों में जीत जबकि दो मैचों में हार मिली है। वही हैदराबाद ने अब तक कुल तीन मैच खेले हैं, जिसमें दो मैचों में जीत जबकि एक मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

IPL 2019 : मुंबई से इस सीजन अपना पहला मुकाबला हारी चेन्नई

ऐसी है दिल्ली की बल्लेबाजी  

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली के पास ओपनर के रूप में पृथ्वी शॉ और शिखर धवन जैसे धमाकेदार बल्लेबाज हैं। पिछले मैच में पृथ्वी शॉ हालांकि शून्य पर आउट हो गए थे। वही शिखर धवन ने 30 रनों की पारी खेली थी। इस बार दोनों सलामी बल्लेबाजों से बेहतर शुरुआत की उम्मीद होगी। कप्तान श्रेयस अय्यर, कॉलिन इनग्राम और ऋषभ पंत जैसे तूफानी बल्लेबाज इस टीम की मध्यमक्रम बल्लेबाजी को मजबूत बनाते हैं।

IPL 2019 : अब से कुछ देर बाद शुरू होने वाले क्रिकेट के महायुद्ध में कौन पड़ेगा किस पर भारी

गेंदबाजी भी है कुछ ख़ास 

जानकारी के मुताबिक दिल्ली के पास ऑलराउंडर के रूप में क्रिस मॉरिस और हनुमा विहारी जैसे शानदार खिलाड़ी हैं। पंजाब के खिलाफ मैच में क्रिस मॉरिस का बल्ला तो खामोश रहा था, लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने धमाल मचाते हुए शानदार तीन विकेट चटकाए थे। कगिसो रबाडा, संदीप लामिछाने, हर्षल पटेल और आवेश खान टीम की गेंदबाजी को मजबूत बनाते हैं। पिछले मैच में रबाडा और लामिछाने ने दो-दो विकेट चटकाए थे। हालांकि आवेश खान और हर्षल पटेल काफी महंगे साबित हुए थे। इस बार टीम चाहेगी कि ये खिलाड़ी भी बेहतर प्रदर्शन करें।

यह कारनामा करने वाला पहला देश बना न्यूजीलैंड, IPL के बीच वर्ल्ड कप टीम घोषित

स्टोक्स के लिए मनहूस है आज का दिन, देश को हरा बैठे थे वर्ल्ड कप

राजस्थान से मिली हार के बाद निराश कोहली बोले,- हमने की काफी गलतियां

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -