हार से निराश अश्विन ने कुछ इस तरह बताया नाकामयाबी का कारण

हार से निराश अश्विन ने कुछ इस तरह बताया नाकामयाबी का कारण
Share:

मोहाली : पंजाब की टीम में भले ही शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी मौजूद हो, लेकिन कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने इंडियन टी-20 लीग से बाहर होने के बाद कहा कि लोकेश राहुल और क्रिस गेल की पावरप्ले ओवरों में बल्लेबाजी उनके लिए बड़ी समस्या रही। 

रबाडा के बाहर होने पर बोले पोंटिंग- 'यह बड़ा नुकसान लेकिन हम इसकी भरपाई कर सकते हैं'

इन क्षेत्रों में रहे कमजोर

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल ने 13 मैचों में 130 से कम के स्ट्राइक रेट से 522 रन जोड़े हैं जिसमें से छह बार 50 से ज्यादा रन बनाए हैं। गेल ने 12 मुकाबलों में 152 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 462 रन बनाए हैं जिसमें उनका शीर्ष स्कोर 99 रन रहा है। अश्विन ने कोलकाता से सात विकेट से मैच गंवाने के बाद कहा, 'हम जिन क्षेत्रों में कमजोर हैं, हमें उन पर ध्यान लगाना होगा। इसी तरह की एक चीज पावरप्ले ओवरों में गेंद और बल्ले से प्रदर्शन रहा है। 

युवेंटस और तोरिनो के बीच खेला गया मुकाबला ड्रॉ पर जाकर रुका

यह रही बड़ी समस्या 

इसी के साथ उन्होंने कहा पिछले साल पावरप्ले में हमारी बल्लेबाजी शानदार रही थी, जिसमें क्रिस गेल और लोकेश राहुल ने अच्छा किया था लेकिन इस साल हम उस तरह की अच्छी शुरूआत नहीं कर सके। निश्चित रूप से उन पर दबाव था और उन्हें यह काम करना ही था। उन्होंने कहा, 'हमें अगले साल इसे सुलझाना होगा क्योंकि हमने ज्यादातर मैच पावरप्ले जंग में ही गंवाये हैं। यह बड़ी समस्या रही। बता दें कि इस सीजन पंजाब ने 13  में से 5 मैच जीते हैं जबकि 8 में उसे हार का सामना करना पड़ा।

आने वाले समय में धोनी की मौजूदगी को लेकर कुछ ऐसा बोले रैना

आखिर क्यों ? भारतीय टीम में स्थान नहीं मिलने पर निराश नहीं है सैमसन

इस दिग्गज भारतीय बल्लेबाज ने जताया हार्दिक पांड्या पर भरोसा

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -