बैंगलोर : टीम के कोच गैरी कर्स्टन ने कहा कि टीम में ‘ढांचागत बदलाव’ की जरूरत है लेकिन इंडियन टी-20 लीग में खराब प्रदर्शन के बाद टीम में उनके बने रहने पर सवाल उठने लगे हैं। कर्स्टन की देखरेख में यह लगातार दूसरा सत्र है जब टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रहीं। भारत को विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व कोच का आईपीएल में निराशाजनक रिकार्ड रहा है।
IPL 2019: प्लेऑफ में चेन्नई को टक्कर देगी मुंबई, नंबर 4 के लिए अब भी जंग जारी
दिल्ली के कोच भी रह चुके कस्टर्न
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इससे पहले वह दो सत्र तक दिल्ली के भी कोच रह चुके हैं जब टीम ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था। बैंगलोर के टीम प्रबंधन ने हालांकि कर्स्टन के भविष्य के बारे में अभी कुछ नहीं कहा है लेकिन अगर वह 2020 में खेले जाने वाले 13वें सत्र में टीम के साथ नहीं रहे तो इस में कोई आश्चर्य नहीं होगा।
IPL 2019: सुपर ओवर में हुआ रोमांचक मुकाबले का फैसला, प्ले ऑफ में पहुंची MI
अगले साल हो सकते है बदलाव
जानकारी के मुताबिक कर्स्टन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टीम के आखिरी लीग मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘मैं निरंतरता बनाए रखने का पक्षधर हूं। आप कोर खिलाड़ियों का समूह बनाना चहते है और उन खिलाड़ियों के साथ बने रहना चाहते है। मुझे लगता है कि इंडियन टी-20 लीग में सबसे सफल टीमें ऐसा करने में सफल रही हैं और हम बैंगलोर में ऐसा करने की कोशिश कर रहे है। अगले साल कुछ ढांचागत बदलाव हो सकते है।
23 साल तक धोखा देने के बाद अब अफरीदी ने किया बड़ा खुलासा, ICC छीन सकती है रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड ओपन : बड़े उटलफेर का शिकार हुई साइना नेहवाल, करना पड़ा हार का सामना
चैम्पियंस लीग : दूसरे सेमीफाइनल के पहले लेग में बार्सिलोना ने लिवरपूल को दी शिकस्त