हैदराबाद : सनराइजर्स हैदराबाद अपने आईपीएल के अभियान की शुरुआत कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 24 मार्च को करेगी. अभी भी कप्तान केन विलियम्सन के खेलने पर संशय बना हुआ है. कल टाॅम मूडी ने कहा था कि खेल के शुरु होने से पहले ही ये निश्चित हो पाएगा कि केन मैच में भागीदार होंगे या नहीं. अगर केन मैच नहीं खेलते हैं, तो उनके स्थान पर भुवनेश्वर कुमार को टीम का कप्तान बनाया जाएगा.
IPL 2019 : आज कोलकाता के सामने होगी सनराइजर्स की चुनौती
भुवी हो सकते है कप्तान
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार केन इस समय कंधे की चोट से जूझ रहे हैं. हैदराबाद के पूर्व कप्तान डेविड वार्नर की उपस्थति के बावजूद भुवनेश्वर को कप्तानी देने पर सवाल उठाए जाना लाजिमी है. इस पर मुडी ने कहा कि हैदराबाद शुरुआत से ही निर्णय लेने में बोल्ड रहा है, विकेटकीपर बल्लेबाज जाॅनी बेयरस्टो को खरीदने में भी टीम ने चतुरता दिखाई थी.
आईपीएल के तीसरे मुकाबले में मुंबई इंडियनस से भिड़ेगी दिल्ली कैपिटल्स
बेयरस्टो है अच्छे खिलाड़ी
जानकारी के मुताबिक बेयरस्टो को शामिल करने के पीछे की रणनीति का खुलासा करते हुए, मुख्य कोच टॉम मूडी ने मैच की पूर्व संध्या पर बताया, "जाहिर है, जॉनी बेयरस्टो को नीलामी में चुनना हमारे लिए एक महत्वपूर्ण रणनीति थी, क्योंकि हम एक विदेशी खिलाड़ी चाहते थे. जॉनी बेयरस्टो जैसा प्रभाव रखने वाला खिलाड़ी, जो जोस बटलर के समान अपने आपको ढालता है. उन्होंने कहा कि हमें ऐसे खिलाड़ी की जरुरत थी, जो एक साथ कई भूमिका अदा करे, जाॅनी के साथ ये भी तलाश पूरी हो गई.
वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट को अलविदा कह सकता है यह दिग्गज गेंदबाज
सुल्तान अजलान शाह कप : पहले मुकाबले में भारत ने दी जापान को मात
शहीदों के परिवारों को बीसीसीआई ने 20 करोड़ तो चेन्नई ने भी दिए 2 करोड़