हैदराबाद : रविवार को आईपीएल के 12वें सीजन का फाइनल मुकाबला खेला गया। रोमांचक मुकाबले में रोहित की कप्तानी वाली मुंबई ने चौथी बात खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। वहीं मैच से पहले तक पर्पल कैप को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रही कि इस बार कौन सा खिलाड़ी इसे जीतेगा।
चेन्नई को 1 रन से हराकर मुंबई बना आईपीएल के 12वें सीजन का चैम्पियन
ताहिर ने अपने नाम कर ली पर्पल केप
बता दें मैच से पहले तक दिल्ली के तेज गेंदबाज कागीसो रबाडा सबसे अधिक विकेट के साथ पहले स्थान पर थे और पर्पल कैप के दावेदार थे लेकिन मैच समाप्त होते ही इमरान ताहिर ने उनसे ये खिताब छीन लिया। दरअसल मैच से पहले तक चेन्नई के फिरकी गेंदबाज इमरान ताहिर के नाम 24 विकेट थे तो वहीं रबाडा के उनसे एक विकेट ज्यादा यानि 25 विकेट थे। लेकिन मैच में ताहिर ने दो विकेट लेते ही रबाडा को पीछे छोड़ पर्पल कैप अपने नाम कर लिया।
मॉर्गन के अनुसार आसान नहीं होगा अंतिम 15 खिलाड़ियों का चयन
एक और रिकॉर्ड बनाते हुए इमरान ताहिर आईपीएल इतिहास में पर्पल कैप जीतने वाले पहले स्पिनर भी बन गए। 40 वर्षीय इमरान ताहिर को सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने के लिए 10 लाख रुपए के इनामी चेक से सम्मानित किया गया। ताहिर ने इस सीजन में खेले गए 17 मैचों में 16.57 की औसत और 6.69 इकॉनमी के साथ 26 विकेट चटकाए।
रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज ने दी आयरलैंड को 5 विकेट से मात
अपनी शानदार पारी पर कुछ ऐसा बोली हरमनप्रीत कौर
इन 11 खिलाड़ियों के साथ मुंबई से भिड़ने मैदान पर उतर सकते है धोनी