इंडिया के जेहान दारुवाला ने शानदार कौशल दिखाते हुए रविवार को यहां एफटू (फॉर्मूला टू) के फीचर रेस (मुख्य रेस) में सत्र की अपनी पहली जीत हासिल कर ली है। जेहान अपनी टीम प्रेमा रेसिंग के घरेलू सर्किट पर जिसके पहले स्प्रिंट रेस में तीसरे स्थान पर बने हुए थे। इस सर्किट पर उन्होंने छठी बार पोडियम (शीर्ष तीन में स्थान) अपने नाम कर लिया है।
एफटू की मौजूदा सत्र की शुरुआत में तालिका में शीर्ष 3 में रहे जेहान बीते कुछ रेस में निराशाजनक प्रदर्शन के उपरांत काफी नीचे खिसक चुके थे। इस सप्ताह दो बार पोडियम प्राप्त कर उन्होंने 31 अंक जुटाए जिससे उनके कुल अंकों की संख्या 126 होने वाली है। वह तालिका में 5वें स्थान पर पहुंच गए है और नवंबर में अबू धाबी रेस से शीर्ष तीन में अपना अभियान खत्म करने प्रयास करने वाली है।
Yesss, P1! … A big thanks to the boys and girls @PREMA_Team - the car was rapid and the pit-stop amazing
— Jehan Daruvala (@DaruvalaJehan) September 11, 2022
Feels good to go into the break with a double podium under my belt!
James Gasperotti #RedBull #RedBullJuniorTeam #Prema #PAP #Winway #F2 #ItalianGP pic.twitter.com/PRtF6EHtGG
वहीं दूसरी मुख्य रेस जीतने वाले जेहान ने कहा कि क्या शानदार हफ्ता रहा। अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होंने कहा- यह काफी लंबा इंतजार रहा। ऐसे कई अवसर रहे जब हम जीत के करीब पहुंच कर फिसल गए लेकिन हमने कभी हार नहीं मानी और भरोसा बनाए रखा। आखिरकार हमने कर दिखाया। मोंजा में ऐसा करना और भी खास है, यह मेरा पसंदीदा ट्रैक है। भारतीय राष्ट्रगान सुनने की अनुभूति बहुत खास है।
39वीं इंडियन ऑयल सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट इस दिन से होगा शुरू
प्रो कबड्डी लीग में किसके विरुद्ध खेलना पसंद करते हैं धुरंधर प्रदीप नरवाल
42 साल के अरबपति हस्बैंड से तलाक लेने जा रही है ये टेनिस प्लेयर