बेहद सस्ते में केदारनाथ और बद्रीनाथ घूमने का मौक़ा, IRCTC लेकर आया है शानदार पैकेज

बेहद सस्ते में केदारनाथ और बद्रीनाथ घूमने का मौक़ा, IRCTC लेकर आया है शानदार पैकेज
Share:

नई दिल्ली: बद्रीनाथ, केदारनाथ, भगवान भोलेनाथ के ऐसे दो स्थान हैं, जिनके दर्शन जीवन में हर कोई एक ना एक बार करना चाहता है. यदि आपकी भी ब्रदीनाथ, केदारनाथ घूमने की इच्छा है, तो IRCTC का ये ऑफर आपके लिए ही है. दरअसल, भारतीय रेलवे अपने यात्रियों के लिए दो धाम यात्रा का टूर पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज का नाम 'DO DHAM YATRA EX BAGDOGRA' है. 

यदि आप इस पैकेज को लेते हैं तो आपको बद्रीनाथ, गुप्तकाशी, हरिद्वार, जोशीमठ, केदारनाथ, ऋषिकेश, रुद्रप्रयाग, श्रीनगर, सोनप्रयाग कि यात्रा कराई जाएगी.  9 रात 10 दिन के इस टूर पैकेज का रेट 45860 रुपए है. जिसके अंतगर्त आपको कई सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी. यह यात्रा फ्लाइट के माध्यम से करवाई जा रही है. फ्लाइट दिल्ली से बगडोगरा के लिए चलेगी. 19 मई 2022 को पहली फ्लाइट बगडोगरा से टेक ऑफ करके दिल्ली पहुंचेगी. एक रात दिल्ली में हॉल्ट के बाद फ्लाइट 20 मई को हरिद्वार पहुंचेगी. जहां श्रद्धालु हर की पौड़ी के दर्शन कर सकेंगे और गंगा आरती में शामिल हो सकेंगे. 

एक रात हरिद्वार में रुकने का पूरा प्रबंध होगा, साथ ही भोजन का इंतज़ाम भी IRCTC द्वारा करवाया जाएगा. 21 मई को फ्लाइट गुप्तकाशी के लिए रवाना होगी. गुप्त काशी में रुकने के बाद फ्लाइट सोनप्रयाग जाएगी फिर सीधा केदारनाथ के लिए निकलेगी. ट्रेकिंग करने के बाद, दर्शन करने के बाद 24 मई को फ्लाइट बद्रीनाथ में लैंड करेगी. 26 मई को फ्लाइट वापस हरिद्वार पहुंचेगी. इस बीच आपको जोशीमठ, रुद्रप्रयाग के गांव, नदियों, वहां की हरियाली का आनंद लेने का मौका मिलेगा. 28 मई को फ्लाइट दिल्ली से गुवाहटी जाएगी, जहां ये टूर ख़त्म हो जाएगा.

कैसे करें बुकिंग:-

बुकिंग के लिए आप IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट irctctourism.com पर जा सकते हैं. साथ ही रीजनल ऑफिस में जाकर भी बुकिंग करा सकते हैं.  अधिक जानकारी के लिए आप +91 6002912335, +91 8638507592, +91 9957644166, + 91 9957644161, +91 9731704869 पर भी संपर्क कर सकते हैं.

हिंसा की 'आग' में कैसे जल उठा जोधपुर ? महापौर वनिता सेठ ने बताई पूरी सच्चाई

इस प्रदेश के बच्चों को मिड डे मील में मिलेगा चिकन और मटन, सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश

'सरोजिनी नगर से अभी नहीं हटाई जाएंगी झुग्गियां..', सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, दिया सर्वे करने का आदेश

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -