अब हवाई सफर का आनंद ले सकेंगे भारतीय रेलवे के अधिकारी

अब हवाई सफर का आनंद ले सकेंगे भारतीय रेलवे के अधिकारी
Share:

नई दिल्लीः भारतीय रेलवे के अधिकारी अब हवाई सफर का आनंद ले सकेंगे। रेलवे ने इस आशय के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। दक्षिण पश्चिम रेलवे ने अपने अधिकारियों को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता में होने वाली बैठकों में हिस्सा लेने के लिए विमान से सफर करने की आज्ञा दे दी है। इन शहरों तक जाने के लिए यदि कोई अधिकारी एसी-फ‌र्स्ट और एसी-सेकेंड से ट्रेवल करता है तो जाने और आने में लगने वाले वक्त और फेयर को मिला लिया जाए तो यह हवाई किराए की तुलना में महंगा पड़ता था।

इसी के चलते अधिकारियों ने इन शहरों में जाने के लिए हवाई यात्रा की मंजूरी देने का निवेदन किया था। कर्नाटक के हुबली में स्थित दक्षिण-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक ने इस प्रस्ताव को हरी झंडी प्रदान करते हुए बताया कि इससे अधिकारियों को काम करने का और ज्यादा वक्त मिलेगा। विमान यात्रा के प्रस्ताव को मंजूरी देने के संबंध में उप महाप्रबंधक ने 31 जुलाई को महाप्रबंधक को एक चिट्ठी लिखा था।

इसमें बताया गया था, 'दक्षिण-पश्चिम रेलवे के किसी भी क्षेत्र से दिल्ली, मुंबई और कोलकाता जाने में 12 घंटे से ज्यादा का वक्त लगता है। ऐसे में यदि यात्रा में लगने वाले वक्त और किराए को मिला लिया जाए तो यह हवाई किराए की तुलना में अधिक पड़ता है।' पत्र में यह भी कहा गया कि रेलवे बोर्ड शार्ट नोटिस पर बैठक बुलाता है। ऐसे में एक अधिकारी को दिल्ली में होने वाली दो घंटे की बैठक के लिए लगभग तीन दिनों की यात्रा करनी पड़ती है। ऐसे में हवाई यात्रा की मंजूरी जरूरी हो जाती है।

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, अगले 24 घंटों में मध्य प्रदेश में होगी जोरदार बारिश

बड़वानी में जीप-बस में जोरदार भिड़ंत, दर्दनाक हादसे में मारे गए 5 लोग

आज से शुरू हुई RSS की तीन दिवसीय बैठक, मौजूदा राजनितिक हालातों पर होगा मंथन

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -