नई दिल्ली: चाहें ऑक्सीजन एक्सप्रेस की बात हो, या लॉकडाउन के दौरान प्रवासी श्रमिकों को उनके घर तक पहुंचाने की, भारतीय रेलवे (Indian Railways) कोरोना महामारी के संकट काल में भी मिशन मोड में काम कर रहा है. अब इंडियन रेलवे ने एक और बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. दरअसल, रेलवे ने सितंबर 2020 से जून 2021 तक निरंतर 10 महीनों में अब तक की सबसे ज्यादा माल ढुलाई का रिकॉर्ड बनाया है. रेल मंत्रालय ने खुद इस संबंध में जानकारी दी है.
Railways record Highest ever loading for 10 consecutive respective months from September, 2020 to June, 2021https://t.co/yRONtWPphf pic.twitter.com/JK2XULakeN
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) July 3, 2021
रेलवे ने बयान जारी करते हुए कहा है कि, कोरोना चुनौतियों के बाद भी इंडियन रेलवे ने जून 2021 में आय और माल ढुलाई में तेजी को कायम रखा है. बयान में बताया गया है कि इंडियन रेलवे ने जून 2021 में 112.65 मिलियन टन माल की ढुलाई की, जो जून 2019 (101.31 मिलियन टन) की तुलना में 11.19 फीसद अधिक है. जबकि 2019 में कोरोना जैसी कोई आपदा नहीं थी. वहीं, जून 2020 (93.59 मिलियन टन) की तुलना में यह ढुलाई 20.37 फीसद ज्यादा रही थी.
रेलवे द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार, जून 2021 में माल ढुलाई से 11,186.81 करोड़ रुपये की आमदनी हुई. यह गत वर्ष यानी जून 2020 की तुलना में 26.7 फीसद अधिक है. जून 2020 में ढुलाई से 8,829.68 करोड़ रुपये जबकि जून 2019 में ढुलाई से 10,707.53 करोड़ रुपये की आमदनी हुई थी. रेलवे माल ढुलाई को बढ़ावा देने के लिए कई प्रकार की छूट दे रहा है. साथ ही रेलवे के मौजूदा नेटवर्क से मालगाड़ियों की रफ़्तार भी बढ़ी है. इन्हीं वजहों से बीते 19 महीनों में माल ढुलाई की गति दोगुनी हो गई है.
15 अगस्त तक जमा होंगे सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार के नामांकन, आप भी कर सकते हैं आवेदन
आईसीआरए ने कहा- "ट्रैक्टर उद्योग के लिए स्थिर ऋण..."
FKCCI ने FM निर्मला सीतारमण से की अपील, कहा- "पेट्रोल को GST शासन के तहत लाएं..."