इंडियन रेलवे ने कोरोना काल में भी बना डाला रिकॉर्ड, एक माह में इस काम से कमाए 11,186 करोड़

इंडियन रेलवे ने कोरोना काल में भी बना डाला रिकॉर्ड, एक माह में इस काम से कमाए 11,186 करोड़
Share:

नई दिल्ली: चाहें ऑक्सीजन एक्सप्रेस की बात हो, या लॉकडाउन के दौरान प्रवासी श्रमिकों को उनके घर तक पहुंचाने की, भारतीय रेलवे (Indian Railways) कोरोना महामारी के संकट काल में भी मिशन मोड में काम कर रहा है. अब इंडियन रेलवे ने एक और बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. दरअसल, रेलवे ने सितंबर 2020 से जून 2021 तक निरंतर 10 महीनों में अब तक की सबसे ज्यादा माल ढुलाई का रिकॉर्ड बनाया है. रेल मंत्रालय ने खुद इस संबंध में जानकारी  दी है.

 

रेलवे ने बयान जारी करते हुए कहा है कि, कोरोना चुनौतियों के बाद भी इंडियन रेलवे ने जून 2021 में आय और माल ढुलाई में तेजी को कायम रखा है. बयान में बताया गया है कि इंडियन रेलवे ने जून 2021 में 112.65 मिलियन टन माल की ढुलाई की, जो जून 2019 (101.31 मिलियन टन) की तुलना में 11.19 फीसद अधिक है. जबकि 2019 में कोरोना जैसी कोई आपदा नहीं थी. वहीं, जून 2020 (93.59 मिलियन टन) की तुलना में यह ढुलाई 20.37 फीसद ज्यादा रही थी.

रेलवे द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार, जून 2021 में माल ढुलाई से 11,186.81 करोड़ रुपये की आमदनी हुई. यह गत वर्ष यानी जून 2020 की तुलना में 26.7 फीसद अधिक है. जून 2020 में ढुलाई से 8,829.68 करोड़ रुपये जबकि जून 2019 में ढुलाई से 10,707.53 करोड़ रुपये की आमदनी हुई थी. रेलवे माल ढुलाई को बढ़ावा देने के लिए कई प्रकार की छूट दे रहा है. साथ ही रेलवे के मौजूदा नेटवर्क से मालगाड़ियों की रफ़्तार भी बढ़ी है. इन्हीं वजहों से बीते 19 महीनों में माल ढुलाई की गति दोगुनी हो गई है. 

15 अगस्त तक जमा होंगे सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार के नामांकन, आप भी कर सकते हैं आवेदन

आईसीआरए ने कहा- "ट्रैक्टर उद्योग के लिए स्थिर ऋण..."

FKCCI ने FM निर्मला सीतारमण से की अपील, कहा- "पेट्रोल को GST शासन के तहत लाएं..."

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -