रेलवे का प्रयास, न अब ट्रेनें देर होगी और न ही कोहरे के कारण हादसे

रेलवे का प्रयास, न अब ट्रेनें देर होगी और न ही कोहरे के कारण हादसे
Share:

धनबाद : रेल मंत्रालय ने भले ही बीते दो वर्षो के बजट में नई ट्रेनों को शामिल न किया हो, लेकिन मंत्रालय ने रेलवे की गुणवत्ता को सुधारने का भरसक प्रयास किया है। घने कोहरे से निपटने के लिए और रेल दुर्घटनाओं से बचने के लिए रेलवे की डेवलपमेंट सेल ने एक डिवाइस तैयार किया है। इससे ट्रेनों में कोहरे व अन्य कारणों से होने वाले हादसों से बचा जा सकेगा।

साथ ही इससे ट्रेन की रफ्तार भी तेज होगी। रेलवे के मुताबिक, रिसर्च डिजाइन स्टैंडर्ड ऑर्गनाइजेशन (आरडीएसओ) ने डिवाइस का डिजाइन तैयार कर लिया है। इसमें लगाए जाने वाले कैमरे व मॉनिटर को भी बनाने के ऑर्डर दे दिए गए है। यह डिवाइस पहले से ही अमेरिका, जापान व चीन जैसे देशों के ट्रेनों के इंजन में लगे हुए है।

इससे घने कोहरे में भी सामने की तस्वीर साफ दिखाई देती है। भारत में कोहरे के दौरान ट्रेनें देरी से चलती है और हादसा होने की भी संभावना बनी रहती है। इससे लोगों को खासा परेशानी होती है। कई बार तो ट्रेनें 24-25 घंटे तक लेट हो जाती है और कई बार ट्रेन को घंटो तक रोक कर रखना पड़ता है। ऐसे में यह डिवाइस मददगार साबित होगी।

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -