नई दिल्ली: भारतीय रेल की पूर्व मध्य रेलवे ने मौजूदा वित्त वर्ष में बंपर कमाई की है. पूर्व मध्य रेलवे (ECR) ने मौजूदा वित्त वर्ष 2021-22 के पहले 8 माह यानि अप्रैल 2021 से लेकर नवंबर 2021 तक 14184.38 करोड़ रुपए की कमाई की है. रेलवे की ये आय गत वर्ष के नवंबर माह तक प्राप्त हुई कुल आय 9534.19 करोड़ रुपये की तुलना में 48.77 प्रतिशत अधिक है. पूर्व मध्य रेलवे ने बताया कि उनकी ये आय यात्री यातायात, माल ढुलाई सहित अन्य सभी स्रोतों के जरिए प्राप्त हुई है.
मौजूदा वित्त वर्ष के नवंबर माह तक यात्री यातायात से 1620.11 करोड़ रुपए की कमाई हुई है. यह आय गत वर्ष के नवंबर महीने तक की प्राप्त आय की तुलना में करीब दोगुनी है. जबकि इस साल केवल नवंबर माह में यात्री यातायात से 224.05 करोड़ रुपए हासिल हुए हैं, जो गत वर्ष की समान अवधि अर्थात नवंबर, 2020 में यात्री यातायात से प्राप्त आमदनी 119.53 करोड़ रुपए की तुलना में 87.44 प्रतिशत ज्यादा है. यात्री सेवा के अतिरिक्त माल ढुलाई के क्षेत्र में भी उत्तर मध्य रेलवे की आय में भारी इजाफा हुआ है. वर्ष 2021-22 के नवंबर महीने तक पूर्व मध्य रेल द्वारा 104.56 मिलियन टन का माल लदान किया गया जो बीते वित्तीय वर्ष के इसी अवधि में किए गए माल लदान 86.76 मिलियन टन की तुलना में 20.52 प्रतिशत अधिक है.
वहीं, पूर्व मध्य रेल द्वारा की गई इस ढुलाई से गत वर्ष की तुलना में 39.25 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 12316.20 करोड़ रुपए प्राप्त हुए हैं. इसी कड़ी में अन्य कोचिंग से प्राप्त आमदनी में भी 126 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है और यह पिछले वित्तीय वर्ष के नवंबर माह तक अन्य कोचिंग से प्राप्त आय 66.57 करोड़ रुपये की तुलना में 150.73 करोड़ रुपये दर्ज की गई है.
शादी हो तो ऐसी! कार्ड का वजन 4 किलो तो कीमत हज़ारों में, खाने की एक प्लेट की कीमत उड़ा देगी होश
पेटीएम को RBI ने दिया शेड्यूल बैंक का दर्जा, मिलेगा ये फायदा