नई दिल्ली। रेलवे जल्द ही यात्रियों को मुफ्त में दी जाने वाली एक महत्वपूर्ण सुविधा बंद करने जा रही है। ये सुविधा है सफर के दौरान मिलने वाली मुफ्त यात्री बीमा की सुविधा। रेलवे एक सितंबर से यह सुविधा बंद कर देगी। यह जानकारी एक प्रेस कांफ्रेंस में इंडियन रेलवे कैटरिंग और टूरिज्म कॉरपोरेशन (आइआरसीटीसी) से जुड़े के एक अधिकारी ने दी है।
15 अगस्त पर होने वाले हैं कई बदलाव, पीएम का भाषण लाएगा नई सौगात
दरअसल रेलवे डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दिसंबर 2017 से आइआरसीटीसी यात्रियों को मुफ्त यात्रा बीमा सुविधा उपलब्ध करा रही है। इस योजना के अनुसार यात्रा के दौरान मौत होने पर परिजनों को 10 लाख रुपये मिलने का प्रावधान है और दुर्घटना की स्थिति में यात्री के अक्षम होने पर 7.5 लाख रुपये बतौर मुआवजा मिलता था।
ट्रेन में कर रहे थे किकी चैलेंज और कोर्ट ने सुनाई ऐसी सजा
गौरतलब है कि रेलवे यह सुविधा पूरी तरह बंद नहीं लेकिन अब यात्रियों को इसके लिए अलग से भुगतान करना होगा। हालांकि रेलवे ने अभी यह नहीं बताया है कि सुविधा लेने की स्थिति में यात्री को कितने रुपये अतिरिक्त देने पड़ेंगे। अधिकारीयों के मुताबिक अब वेबसाइट से टिकट बुक करने के दौरान यात्री को इसका विकल्प चुनना होगा कि वह यह सुविधा चाहता है या नहीं।
ख़बरें और भी
RRB 2018 : कल देशभर में परीक्षा, इन बातों का रखें खास ध्यान