इन शहरों के बीच चलने जा रहीं 2 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरा शेड्यूल

इन शहरों के बीच चलने जा रहीं 2 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरा शेड्यूल
Share:

पर्वों का सीजन आरम्भ हो गया है. ऐसे में दिवाली एवं छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे त्योहारी विशेष ट्रेनें चला रहा है. इसी क्रम में सासाराम, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. के मार्ग गया एवं नई दिल्ली के बीच एक जोड़ी मतलब दो ट्रेनें चलेंगी. यह ट्रेन हफ्ते में दो दिन हर सोमवार एवं शुक्रवार को दिल्ली से चलेगी. वहीं, मंगलवार एवं शनिवार को गया से चलेगी. इन दोनों ट्रेनों मतलब अप एवं डाउन ट्रेन का परिचालन 25 अक्टूबर से 20 नवम्बर के मध्य किया जाएगा. 

ये है शेड्यूल:-

* गाड़ी संख्या 01678 नई दिल्ली-गया त्योहारी विशेष 25 अक्टूबर से 19 नवम्बर के बीच चलाई जाएगी. यह हर सोमवार एवं शुक्रवार को नई दिल्ली से 08.10 बजे प्रस्थान करेगी. तमाम स्टेशनों पर रुकते हुए 21.10 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. पहुंचेगी. इसके अतिरिक्त 22.20 बजे भभुआ रोड, 22.53 बजे सासाराम, 23.10 बजे डेहरी ऑन सोन तथा 00.30 बजे गया पहुंचेगी.

* वहीं यहां से वापसी में गाड़ी संख्या 01677 गया-नई दिल्ली त्योहारी विशेष ट्रेन 26 अक्टूबर से 20 नवम्बर के बीच चलाई जाएगी. यह हर मंगलवार तथा शनिवार को गया से 07.00 बजे प्रस्थान करेगी. यह 8.00 बजे  डेहरी ऑन सोन, 08.24 बजे सासाराम, 09.00 बजे भभुआ रोड, 10.40 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. पहुंचेगी. तत्पश्चात, यह ट्रेन तमाम स्टेशनों पर रुकते हुए 23.35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.

वही इस विशेष ट्रेन के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे और इनमें सफर करने वाले लोगों को कोरोना के मानकों का पालन करना होगा. पूर्व मध्य रेल के CPRO राजेश कुमार ने कहा कि अप एवं डाउन दिशा में इस ट्रेन का ठहराव पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. एवं नई दिल्ली के मध्य प्रयागराज जं.,कानपुर और गाजियाबाद स्टेशनों पर भी होगा. बता दें कि इस विशेष ट्रेन में स्लीपर क्लास के 07, जनरल के 11 एवं एसएलआर के 02 कोच समेत कुल 20 कोच लगाए जाएंगे.

भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में हुआ जबरदस्त इजाफा, गोल्ड रिजर्व भी हुआ मजबूत

अर्जुन कपूर ने मलाइका अरोड़ा को खास अंदाज में किया बर्थडे विश, करीना कपूर बोली- मैं फोटो...

धर्मान्तरण मामला: IAS इफ्तिखारुद्दीन के खिलाफ जांच कर सकता है आतंकवाद निरोधी दस्ता

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -