अगले 5 सालों में रेल से जुड़ जाएंगे चारों धाम, रेलवे युद्धस्तर पर कर रही काम

अगले 5 सालों में रेल से जुड़ जाएंगे चारों धाम, रेलवे युद्धस्तर पर कर रही काम
Share:

देहरादून: पीएम नरेंद्र मोदी की एक अन्य महत्वकांक्षी परियोजना के लिए भारतीय रेलवे ने सर्वे का काम पूरा कर लिया है. उत्तराखंड के चार धामों को रेलवे लाइन (Chardham Rail Line Project) से जोड़ना पीएम मोदी की महत्वकांक्षी परियोजना है. इस परियोजना के अंतर्गत केदारनाथ धाम, बद्रीनाथ धाम, गंगोत्री धाम और यमुनोत्री धाम को रेलवे लाइन के माध्यम से आपस में जोड़ना है.

भारतीय रेलवे द्वारा इस प्रोजेक्ट को वक़्त पर पूरा करने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है. रेलवे ने इसी क्रम में गंगोत्री और यमुनोत्री के मध्य रेल लाइन बिछाने के लिए सर्वे का काम पूरा कर लिया है. यह सर्वे डोईवाला से उत्तरकाशी होते हुए बड़कोट तक रेलवे लाइन बिछाने के लिए किया गया है. वहीं बदरीनाथ और केदारनाथ धाम को रेल लाइन से जोड़ने का कार्य पहले से ही जारी है. गंगोत्री से यमुनोत्री के मध्य लगभग 125 किमी लंबा रेलवे ट्रैक होगा. लगभग 24 हजार करोड़ की लागत से इस परियोजना को पूरा किया जाएगा. 

इसके लिए मार्च 2018 में सर्वे का कार्य आरंभ हुआ था. इस रेल लाइन में कुल 10 स्टेशन आएँगे. यह रेल लाइन 24 टनल और 19 ब्रिज से होकर गुजरेगी. आपको बता दें कि मोदी सरकार चारधाम को 4 लेन हाईवे के माध्यम से भी जोड़ने का काम कर रही है. ऑल वेदर रोड का निर्माण जोर शोर से चल रहा है, जिसे 2024 तक पूरा होना है.

इन आसान तरीकों से घर बैठे चेक करें पीएफ अकाउंट का बैलेंस

सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचा सोना, अब तक के सभी रिकॉर्ड टूटे

National Sports Day 2020: कोरोना के वजह से खेल दिवस पर नहीं हो सकता है पुरस्कार समारोह

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -