कोरोना महामारी के कारण कई कार्यों में रुकावट आई है, वही इस बीच भारतीय रेलवे ने यात्रियों की मांग और सुविधा को देखते हुए अहमदाबाद-पुणे सुपरफास्ट दुरंतो स्पेशल ट्रेन चलने की घोषणा की है। अहमदाबाद-पुणे के बीच दुरंतो स्पेशल 16 मार्च से चलेगी। वेस्टर्न रेलवे के अनुसार, ट्रेन नंबर 02297 अहमदाबाद-पुणे दुरंतो स्पेशल 16 मार्च 2021 से हफ्ते में 3 दिन चलेगी। जो मंगलवार, शुक्रवार तथा रविवार को अहमदाबाद से रात्रि 22:30 बजे चलकर अगले दिन प्रातः 07:10 बजे पुणे पहुंचेगी।
Western Railway will run Superfast Duronto Special between Ahmedabad and Pune for the convenience of passengers and to clear the rush.
— Western Railway (@WesternRly) March 13, 2021
The booking of Train Nos. 02297 will open on 15th March, 2021 at nominated PRS counters and on IRCTC website. pic.twitter.com/TBx1fnlN8a
इसी प्रकार ट्रेन नंबर 02298 पुणे–अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन 15 मार्च 2021 से हफ्ते में 3 दिन चलेगी। जो सोमवार, बृहस्पतिवार तथा शनिवार को पुणे से रात 21:35 बजे चलकर प्रातः 06:25 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। मार्ग में ये ट्रेन वसई रोड और लोनावाला स्टेशन पर रुकेगी। इस ट्रेन में फर्स्ट AC, सेकंड AC तथा थर्ड AC के कोच होंगे। ट्रेन नंबर 02297 की बुकिंग 15 मार्च, 2021 से पीआरएस काउंटर तथा IRCTC के पोर्टल पर आरम्भ होगी।
इसके अतिरिक्त लोकमान्य तिलक टर्मिनस-एर्नाकुल सुपरफास्ट दुरंतो (01223) लोकमान्य टर्मिनस से प्रत्येक सप्ताह में मंगलवार तथा शनिवार को रात 20।50 पर रवाना होगी। जो अगले दिन शाम 18।10 पर एर्नाकुलम पहुंचेगी। इस रेल का परिचालन 16 मार्च से 8 जून तक होगा। जबकि वापसी में यह रेल एर्नाकुलम से बुधवार तथा रविवार को रात 21।30 बजे लोकमान्य तिलक मुंबई के लिए रवाना होगी। यह रेल अगले दिन शाम 18।15 बजे मुंबई पहुंचेगी। इस ट्रेन का परिचालन 17 मार्च से 6 जून तक होगा।
पूर्वांचल में खोई जमीन को तलाशने का काम फिर होगा शुरू, कांग्रेस निभाएगी अहम् भूमिका
प्रमोशन की खुशी में सिपाही ने चलाई गोली, घर के ही 3 लोगों की गई जान