CRPF जवान का सेवा भाव देखकर रेल मंत्री ने कही यह बात

CRPF जवान का सेवा भाव देखकर रेल मंत्री ने कही यह बात
Share:

कई कहावतों में माना जाता हैं सेवा कभी बेकार नहीं जाती. यह बात भोपाल के आरपीएफ जवान इंदर यादव के लिए सही साबित हुई है. उन्होंने एक बच्ची को खुद की जान जोखिम में डालकर चलती ट्रेन में दूध उपलब्ध कराया था. बच्ची की मां ने जवान को असली हीरो बताया. वही, रेलमंत्री पीयूष गोयल ने भी फेसबुक और ट्विटर पर जवान की सेवा और कर्तव्य परायणता को सराहा है. रेलमंत्री ने जवान का वीडियो अपलोड किया है. जवान आरपीएफ थाना भोपाल में आरक्षक है. उन्होंने बच्ची को दूध उपलब्ध कराने के लिए 10 मिनट के भीतर न केवल उसकी मां की पूरी बात सुनी, बल्कि 200 मीटर की दौड़ लगाई और स्टेशन परिसर से बाहर दुकान से आधा लीटर दूध खरीदकर उपलब्ध कराया.

मध्य प्रदेश में उपचुनाव को लेकर हलचल तेज़, 7 जून के बाद हो सकता है शिवराज कैबिनेट का विस्तार

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि 31 मई को श्रमिक स्पेशल ट्रेन कर्नाटक से गोरखपुर जा रही थी. उसके कोच एस-7 में साफिया हाशमी नामक महिला बैठी थी. उसके साथ उसकी बेटी थी. बेटी दूध नहीं मिलने की वजह से रो रही थी. ट्रेन रात 8.43 बजे के करीब भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म-1 पर पहुंची थी. महिला ने पास खड़े जवान इंदर यादव से मदद मांगी. कहने लगी खाना तो मिल रहा है, मेरा पेट भी खाली नहीं है, लेकिन मेरी बेटी रो रही है. पिछले स्टेशनों से मांग करती आ रही हूं, दूध नहीं मिल रहा है.

निसर्ग तूफ़ान पर बोले राहुल- पूरा देश महाराष्ट्र और गुजरात के लोगों के साथ

इसके बाद यह बात सुन जवान ने महिला को तसल्ली दी और दौड़ लगाते हुए स्टेशन से बाहर भागा. दुकान पर पहुंचा, वहां 27 रू खर्च कर आधा लीटर दूध खरीदा और प्लेटफार्म के अंदर पैर रखा ही था कि ट्रेन चलने लगी. यह देख जवान तेज दौड़ने लगा और आखिरकार उसने महिला के हाथ में दूध का पैकेट दे दिया. महिला एक जून की सुबह गोरखपुर पहुंची तो उसने वीडियो संदेश भेजा, जवान को असली हीरो बताया. यह बात रेलमंत्री पीयूष गोयल तक पहुंची तो उन्होंने जवान की सेवा को सराहा और फेसबुक तथा ट्विटर पर वीडियो को शेयर किया.

बीमार किसान की मदद के लिए आगे आए सीएम योगी, भेजे दो लाख रुपए, इलाज भी कराएगी सरकार

बस-रेल बहाल होने के बाद यूपी में कोरोना केस बढ़े, चिंता में प्रशासन

G-7 समिट में शिरकत करेगा भारत, राष्ट्रपति ट्रम्प ने पीएम मोदी को दिया निमंत्रण

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -