नई दिल्ली: भारतीय रेलवे (Indian Railway) द्वारा आज एक सबसे बड़ा और सबसे अहम प्रयोग किया गया है। जी दरअसल, रेलवे ने अपनी सेवाओं और तकनीकी को और ज्यादा बढ़ाने के लिए दो ट्रेनों की फुल स्पीड में टक्कर करवाने का निर्णय लिया और इस निर्णय को करने के बाद जो निष्कर्ष निकला वह बेहतरीन रहा। आप सभी को बता दें कि इस प्रयोग द्वारा भारतीय रेलवे सुरक्षा टेक्नोलॉजी ‘कवच’ (Kavach Technique Testing) का परिक्षण करना चाहता था और भारतीय रेलवे का यह प्रयोग सफल रहा।
Rear-end collision Testing is successful.
Kavach automatically stopped the Loco before 380m of other Loco at the front. Hon'ble MR Shri @AshwiniVaishnaw witnessed the trial in the locomotive.#BharatKaKavach pic.twitter.com/MWFPAtKEbF
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) March 4, 2022
आप सभी को हम यह भी बता दें कि, जिन दो ट्रेनों में टक्कर होने वाली थी, उनमें से एक ट्रेन में खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) मौजूद थे। वहीं, दूसरी ट्रेन में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन मौजूद थे। आप सभी को यह भी बता दें कि भारतीय रेलवे द्वारा यह परीक्षण सिकंदराबाद में किया गया। जी दरअसल अब इन सभी के बीच भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने इस प्रयोग का सफल होने का वीडियो अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। आप देख सकते हैं भारतीय रेलवे ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, “कवच का सफल परीक्षण! माननीय एमआर @ अश्विनी वैष्णव दक्षिण मध्य रेलवे में कवच के कामकाज को देखा। लोकोमोटिव में स्वचालित रूप से ब्रेक लगाए गए थे। लोको पायलट ने कहा कवच महान है।”
Successful Trial of KAVACH!
Hon’ble MR @AshwiniVaishnaw witnessed the functioning of KAVACH in South Central Railway. Brakes were applied automatically in the locomotive. The Loco pilot said KAVACH is great.#BharatKaKavach #NationalSafetyDay pic.twitter.com/mwr8VUS9c3
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) March 4, 2022
आप देख सकते हैं एक अन्य वीडियो को शेयर करते हुए भारतीय रेलवे ने लिखा है, “रियर-एंड टक्कर परीक्षण सफल रहा है। कवच ने अन्य लोको से 380 मीटर पहले लोको को स्वचालित रूप से रोक दिया।” अब इस सफल परीक्षण के बाद लोगों में ख़ुशी की लहर है।
शाहनवाज हुसैन ने की रेल मंत्री से मुलाकात, रखी ये बड़ी मांग
भारतीय रेलवे का बड़ा ऐलान, इन राज्यों के लिए चलाएगी 'होली स्पेशल ट्रेनें'
आज फुल स्पीड में दो ट्रेनों की टक्कर करवाएगा रेलवे, एक में बैठेंगे रेल मंत्री, तो दूसरी में अधिकारी