भारतीय रेलवे अब इन राज्यों में चलाने जा रहा है स्पेशल ट्रेनें, 13 अप्रैल से शुरू होगी बुकिंग

भारतीय रेलवे अब इन राज्यों में चलाने जा रहा है स्पेशल ट्रेनें, 13 अप्रैल से शुरू होगी बुकिंग
Share:

कोरोना महामारी के कारण बीते कुछ दिनों में देश में कई तरह के बदलाव हुए है, वही देश में कोरोना खतरे के बीच यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे निरंतर ट्रेनों की संख्या बढ़ा रहा है। पश्चिम रेलवे ने अब गांधीधाम से कोयम्बटूर तथा नागरकोइल के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा है। ये ट्रेनें सूरत में रुकेंगी।  

पश्चिम रेलवे के अनुसार, यात्रियों की सुविधा के लिए दक्षिण भारत के नागरकोइल तथा कोयम्बटूर के लिए 2 जोड़ी मतलब 4 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। ट्रेन नंबर 06335 गांधीधाम-नागरकोइल साप्ताहिक स्पेशल 30 अप्रैल से हर शुक्रवार को गांधीधाम से प्रातः 10:45 बजे चलेगी जो रविवार मतलब तीसरे दिन प्रातः 06:30 बजे नागरकोइल पहुंचेगी। 

वही इसी प्रकार ट्रेन नंबर 06336 नागरकोइल-गांधीधाम साप्ताहिक स्पेशल 27 अप्रैल से हर मंगलवार को दोपहर 14:45 बजे नागरकोइल से चलेगी। जो बृहस्पतिवार दोपहर को 12:00 बजे गांधीधाम पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 06613 राजकोट-कोयंबटूर साप्ताहिक स्पेशल 25 अप्रैल से हर रविवार को राजकोट से प्रातः 05:30 बजे चलेगी। जो अगले दिन रात 21:30 बजे कोयम्बटूर पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 06614 कोयंबटूर-राजकोट साप्ताहिक स्पेशल 23 अप्रैल से हर शुक्रवार को रात 12:15 बजे कोयम्बटूर से रवाना होगी तथा अगले दिन 17:50 बजे राजकोट पहुंचेगी। रेलवे के अनुसार, ट्रेन नंबर 06335 और 06613 की बुकिंग 13 अप्रैल से आरम्भ होगी। इन ट्रेनों में यात्रा करने के लिए रिजर्वेशन काउंटरों तथा IRCTC के ऑफिशियल पोर्टल के जरिये टिकट बुक कर सकते हैं।

दिल्ली में एक तरफ है कोरोना तो दूसरी तरफ घटनाओं का है रोना

कोरोना पर पीएम मोदी की महाबैठक आज, कई मुख्यमंत्री जुड़ेंगे लेकिन 'ममता' नहीं...

पिस्तौल के साथ सोशल मीडिया पर डाली फोटो, ग़ाज़ियाबाद से युवक गिरफ्तार

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -