नई दिल्ली: भारतीय रेलवे डेवलपमेंट वर्क एवं नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते तमाम रूट्स पर ट्रेनें कैंसिल करता है। लोगों को समस्या ना हो इसके लिए रेलवे संबंधित जोन में प्रभावित होने वाली ट्रेनों की खबर भी साझा की जाती है। इसी कड़ी में विकास कार्य के चलते दिलदारनगर एवं तारीघाट रेलखंड पर 2 महीने का ट्रैफिक ब्लॉक होगा। जिसके मद्देनजर रेलवे ने कई ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं।
दरअसल, पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) के दानापुर मंडल अंर्तगत गाजीपुर में गंगा नदी पर रेल सह सड़क पुल के उन्नयन कार्य को लेकर 2 महीने का मेगा ब्लॉक किया गया है। CPRO वीरेन्द्र कुमार के अनुसार, दिलदारनगर-तारीघाट रेलखंड को जोड़ने के चलते दिलदारनगर तथा तारीघाट के मध्य गंगा नदी पर बने पुल संख्या 12, 12ए तथा 13 के उन्नयनीकरण के साथ-साथ इस रेलखंड के सुदृढ़ीकरण के लिए ब्लैंकेटिंग कार्य, ब्लास्ट तथा स्लीपर बिछाये जाने का कार्य किया जाना है। वही इस कारण रेलखंड पर 23 अप्रैल 2022 से 21 जून 2022 तक के लिए ट्रैफिक ब्लॉक किया गया है। इसलिए कुछ ट्रेनों को कैंसिल किया गया है।
रद्द की गई ट्रेनों की सूची:-
> रेलवे के मुताबिक, ट्रेन नंबर 03643/03644, 03645/03646 एवं 03647/03648 दिलदारनगर-तारीघाट- दिलदारनगर मेमू पैसेंजर विशेष स्थगित कर दी गई हैं।
> वहीं, गाड़ी संख्या 03641/03642 पं.दीन दयाल उपाध्याय जं.-दिलदारनगर-पं।दीन दयाल उपाध्याय जं मेमू यात्री विशेष स्थगित रहेगी।
आपको बता दें कि पश्चिम रेलवे द्वारा, 24 अप्रैल, 2022 को माहिम जंक्शन तथा सांताक्रुज स्टेशनों के बीच अप एवं डाउन धीमी लाइनों पर 00.30 बजे से 04.30 बजे तक 4 घंटे जम्बो ब्लॉक किया जायेगा।
कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में 2593 नए केस और 44 संक्रमितों की मौत