न्यूजीलैंड में भारतीय शख्स ने की गलत हरकत, नियम तोड़ ऐसे फैलाया कोरोना

न्यूजीलैंड में भारतीय शख्स ने की गलत हरकत, नियम तोड़ ऐसे फैलाया कोरोना
Share:

न्यूजीलैंड के ऑकलैंड शहर में कोरोना से जुड़े नियमों को तोड़ता हुआ एक भारतीय युवा नजर आया है. बता दे कि ये युवक कोरोना पॉजिटिव है. जिसने नियमों की अनदेखी कर क्वारंटाइन सेंटर से निकल कर खरीदारी करने चला गया. इससे महामारी की रोकथाम को लेकर बेहद सजग न्यूजीलैंड की सरकार को आगे आकर बयान देना पड़ा.

चीन पर आई एक और आफत, अब कोई प्रतिबन्ध सहन नहीं करेंगे उइगर मुसलमान

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नई दिल्ली से शुक्रवार को न्यूजीलैंड पहुंचे 32 वर्षीय एक भारतीय युवक को एहतियात के तौर पर शहर के एक क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. लेकिन बीते मंगलवार को नियमों की अनदेखी करते हुए वह चुपके से खरीदारी करने पास के बाजार चला गया. अगले दिन कोरोना जांच की आई रिपोर्ट में वह पॉजिटिव निकला. वही, न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य मंत्री क्रिस हिपकिंस ने इस घटना को लेकर नाराजगी जताई है. युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा. दोषी पाए जाने पर उसे छह महीने की सजा हो सकती है या फिर चार हजार डॉलर का जुर्माना भरना पड़ सकता है.

पाकिस्तान: बीते 24 घंटो में आए 2,980 नए मामले, 83 मरीजों ने गंवाई जान

दूसरी ओर दुनिया भर में इसके संक्रमितों की संख्या 1.17 करोड़ से अधिक हो गई है जबकि 5.43 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं. अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार विश्व भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,17,97,891 हो गयी है जबकि  5,43,481 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. कोविड-19 के मामले में अमेरिका दुनिया भर में पहले, ब्राजील दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर है. वहीं इस महामारी से हुई मौतों के आंकड़ों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे और ब्रिटेन तीसरे स्थान पर है.

एक बार फिर लगने वाला है लॉकडाउन, 10 जुलाई से शुरू होगा अगला चरण

एक तरफ चीन के खिलाफ भारत को मिला अमेरिका का सपोर्ट, दूसरी तरफ H1-B बीजा के नियम बदल दिया बड़ा झटका

जापान में बाढ़ से लगातार बढ़ रही मरने वालो की संख्या, तलाशी के बाद मिली 45 से अधिक लाशे

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -