नईदिल्ली। इस्लामिक स्टेट आॅफ इराक द्वारा बंधक बनाए गए 6 भारतीयों को छुड़वा लिया गया है। दरअसल बंधक बनाए गए लोगों में चिकित्सक भी शामिल है। केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए कहा कि लीबिया में भारतीय मिशन के अधिकारियों की सराहना की गई है। उनका कहना था कि बंधकों में डाॅ. राममूर्ति कोसानम शामिल हैं। आंध्रप्रदेश में कृष्णा जिले के वे निवासी हैं। उन्हें छुड़ाने पर सभी ने खुशी जताई है।
इस मामले में केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्विट करते हुए लिखा कि लीबिया में बंधक बनाए गए 6 भारतीयों को मुक्त करवा लिया गया है। गौरतलब है कि करीब 18 माह पूर्व लीबिया में इस्लामिक स्टेट आॅफ इराक के आतंकियों ने अपहरण कर लिया था।
मिली जानकारी के अनुसार डाॅ. कोसानम लीबिया के सिर्ते के चिकित्सालय में फिजिशियन थे। इस्लामिक स्टेट आॅफ इराक के आतंकियों को कुछ लोगों को पकड़ लिया था। पकड़े गए लोगों में इंजीनियर सामल शामिल थे उन्हें उनके घर से अपहृत कर लिया गया था।
हिमाचल में नज़र आया आईएसआईएस कमिंग सून का पोस्टर, नेपाल तक धमाके करने की धमकी
ट्रम्प का संकल्प इस्लामिक आतंकवाद खत्म करके रहेंगे
सैनिकों को मारने आया ISIS आतंकी, लेकिन खुद को ही उड़ा लिया बम से