मुंबई: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले लगातार गिरते हुए भारतीय रुपए में आज 24 पैसे मजबूती देखी गई है, आज बुधवार को रुपया 74.15 प्रति डॉलर के भाव पर खुला, हालांकि यह अब तक की सबसे कमज़ोर ओपनिंग है. इससे पहले मंगलवार को रूपये में 33 पैसे की रिकॉर्ड गिरावट देखी गई थी, कल रुपया अब तक के रिकॉर्ड निचले स्तर 74.39 पर पहुँच गया था.
दशहरे पर हवाई यात्रा हुई सस्ती, घूमने के लिए जाएं मात्र 999 रूपए में
इससे पहले बाजार विशेषज्ञों ने उम्मीद जताई थी कि रुपये में गिरावट रोकने के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ब्याज दरों में इजाफा कर सकता है, लेकिन अभी तक आरबीआई द्वारा इस संबंध में कोई कदम नहीं उठाया गया है. वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की बढ़ती कीमतों के चलते रुपए में और गिरावट आने की सम्भावना विशेषज्ञों ने जताई है.
पति को दीवाना बनाने के लिए करवा चौथ पर बनाएं खूबसूरत हेयर स्टाइल
जानकारों ने बताया है कि नवंबर तक रूपये के और नीचे जाने की सम्भावना है, उन्होंने कहा कि भारत में इन दिनों त्योहारों का सीजन है, ऐसे में लोग खरीदारी करेंगे, जिससे रुपया बाजार में तो आएगा, लेकिन यही करंसी अगर बाहर जाती है (जिसकी सम्भावना है), तो इससे भी विदेशी मुद्रा को ही मजबूती मिलेगी और भारतीय रुपया कमज़ोर होगा. वहीं विशेषज्ञों का ये भी कहना है कि अगर इसी रकम का निवेश भारत निर्मित उत्पादों को खरीदने के लिए किया जाता है, तो इसका ज्यादा असर रूपये पर नहीं पड़ेगा.
मार्केट अपडेट:-
शेयर बाजार में तेजी से सेंसेक्स में उछाल
देश के बैंकों पर उठ रहे सवाल, लोग नहीं हैं संतुष्ट
फ्लिपकार्ट और अमेजन ने दिया विशेष आॅफर, करें जमकर खरीदारी