स्टाइलिस औऱ दिखने में मस्त अमेरिकन दोपहिया मैन्यूफैक्चरर इंडियन मोटरसाइकिल स्काउट सिक्टी अब नये अंदाज के साथ आ रही है। यह लग्जरी मोटरसाइकिल अप्रैल तक भारत सहित पूरे यूरोप में उपलब्ध होगी। नये पेंट से रंगी पेंट जॉब को स्टार सिल्वर और थंडर ब्लैक के नाम से भी जाना जाएगा, जो कि एक नया कलर लाइनअप होगा।
इंजन और फीचर
• स्काउट सिस्टी के पॉवर की बात की जाए तो 999सीसी के कूल्ड वी-ट्विन इंजन के साथ 78बीएपी की पॉवर को 89एनएम के टोक पर प्रोड्यूज करने की क्षमता रखता है।
• इसका मोटर 5स्पीड ट्रांसमिसन से लैस है और इसका वजन 246 किलो है।
• Scout Sixty के लम्बाई और चौड़ाई की बात की जाए तो यह 2,311एमम इन लैंथ, 880एमएम इन विद, 1,207एमएम इन हाइट और व्हीलबेस 1,562एमएम तक है।
• यह 135 एमएम ग्राउंड क्लीयरेंस और 12.5 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ आ रही है।
• कुल मिलाकर इस मोटरसाइकिल में ब्लैक सीट के साथ ब्लैक आउट फ्रेम और पहियों के साथ ब्लैक आउट किया गया है।
• इस बाइक के निर्माता इसमें सैडलैबैग, वायर पहियों, त्वरित-रिलीज विंडस्क्रीन आदि सहित मॉडल के लिए 200 से अधिक सामान प्रदान करता है।
TVS Jupiter BS -IV , भारत में लांच इस कीमत में मिलेगी
हुंडई जल्द बंद करेगी अपनी आई10 मॉडल