नई दिल्ली : स्टार खिलाड़ी समीर वर्मा को एकल में सीधे गेमों में मिली हार के चलते भारत को सुदीरमन मिश्रित टीम चैंपियनशिप के ग्रुप वनडी मुकाबले में मलयेशिया के हाथों 2-3 से शिकास्त का सामना करना पड़ा। इस हार से भारत के नॉकआउट चरण में पहुंचने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है।
शिरडी साईं बाबा के दरबार में दर्शन करने पहुंचे टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री
ऐसा रहा पूरा मुकाबला
जानकारी के मुताबिक मिश्रित युगल में सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा ने गोह सूप हुआत और लाई शेवोन जेमी को 16-21, 21-17, 24-22 से हराकर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। इसके बाद पुरुष एकल में किदांबी श्रीकांत की जगह समीर को उतारने का फैसला गलत साबित हुआ। समीर को ली जी जिया के हाथों 48 मिनट तक चले मुकाबले में 13-21, 15-21 से शिकस्त मिली। इससे मलयेशिया ने 1-1 से बराबरी कर ली।
दूसरे वन-डे मुकाबले में अफगानिस्तान ने आयरलैंड को बड़े अंतर से हराया
इन्होने किया शानदार प्रदर्शन
इसी के साथ ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु ने गोह जिन वेई को 21-12, 21-8 से शिकस्त देकर भारत को फिर 2-1 की बढ़त दिला दी। युगल में मनु अत्री और बी सुमीत रेड्डी को आरोन चिया और टियो ई यि के हाथों 20- 22, 19-21 से हार मिली। निर्णायक मुकाबले में अश्विनी और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी चोउ मेई कुआन और ली मेंग यिआन के हाथों 11-21, 19-21 से हार गई।
बारिश से बाधित पहले मुकाबले में श्रीलंका ने दी स्कॉटलैंड को मात
भारत में 2019 Range Rover स्पोर्ट हुई पेश, जानिए अन्य खासियत
वर्ल्ड कप 2019: कोहली बोले, चुनौतीपूर्ण होगा टूर्नामेंट, छोटी टीम भी कर सकती है बड़ा उलटफेर