इंडियन तलवारबाजों ने एशियाई जूनियर और कैडेट तलवारबाजी चैंपियनशिप में 9 पदक भी अपने नाम कर लिया है। उजबेकिस्तान के ताशकंद में आयोजित हुए टूर्नामेंट में भारत ने चार पदक जूनियर चैंपियनशिप में जीते जबकि पांच पदक कैडेट चैंपियनशिप में प्राप्त कर लिया है। भारत को एक भी गोल्ड नहीं मिला लेकिन उसके खाते में 2 रजत और सात कांस्य पदक शामिल हैं। फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया लके अनुसार एशियाई जूनियर और कैडेट तलवारबाजी चैंपियनशिप में इंडिया सहित कुल 12 एशियाई देशों ने भाग लिया है।
2/2
— SAI Media (@Media_SAI) March 3, 2022
Foil Women's Team
Epee Women's (Ind.)
Congratulations to all the Medalists
Keep it up #Fencing #IndianSports
आगे की अपडेट जारी है........
डेविस कप में इंडिया ने इतने अंको से जीता मैच
चेल्सी के मालिक अब्रामोविच को भुगतना पड़ा पुतिन से मित्रता का खामियाजा
रामकुमार रामनाथन और युकी भांबरी के आगे नहीं टिक पाए डेनमार्क के खिलाड़ी