भारतीय टीम हॉकी विश्व कप से हुई बाहर

भारतीय टीम हॉकी विश्व कप से हुई बाहर
Share:

न्यूजीलैंड ने रविवार को एफआईएच पुरुष हॉकी  वर्ल्ड कप 2023 के रोमांचक क्रॉसओवर मुकाबले में मेजबान इंडिया को शूटआउट में 5-4 (फुल टाइम 3-3) से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर चुके है। बता दें कि कलिंगा स्टेडियम पर खेले गये मुकाबले में ललित कुमार उपाध्याय (17वां), सुखजीत सिंह (24वां) और वरुण कुमार (40वां मिनट) ने भारत के लिये गोल भी दाग दिए है।

खबरों का कहना है कि न्यूजीलैंड के गोल सैम लेन (28वां), रसेल केन (43वां) और सीन फिन्डले (49वां मिनट) ने दाग दिए है। शूटआउट में हरमनप्रीत सिंह और सुखजीत सिंह ने इंडिया के लिये एक-एक गोल किया, जबकि राज कुमार पाल ने दो गोल भी दागे है। न्यूजीलैंड के लिये निक वुड्स, फिलिप्स हेडेन और सैम लेन ने एक-एक शूटआउट गोल भी दाग दिया था, जबकि फिन्डले ने दो गोल करके कीवी टीम को जीत भी दिलाई है।

न्यूजीलैंड ने इस जीत के साथ बेल्जियम के विरुद्ध होने वाले क्वाटर्रफाइनल में अपना स्थान बना लिया है। मेज़बान इंडिया क्वाटर्रफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुका है और अब वह नौंवे से 16वें स्थान के मुकाबलों में 26 जनवरी को जापान का सामना करने वाला है।

व्हीलचेयर टेनिस के स्टार खिलाड़ी ने की संन्यास की घोषणा

Australian Open में हारी सानिया, जीवन और बालाजी की जोड़ी भी बाहर

शोएब अख्तर ने खुद ही छोड़ दी अपनी बायोपिक, फिल्म निर्माताओं को भी दे डाली धमकी

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -