शक्तिमान के अलावा और भी ऐसे कई सुपरहीरो है. जिन्होंने भारतीय टेलीविज़न पर अपनी छाप छोड़ी थी. इन सुपरहीरो के बच्चे ही नहीं बड़े भी दीवाने थे. आज हम आपको ऐसे ही कुछ सुपरहीरो के बारे में बताने जा रहे है. जिन्हें आप भूल चुके है.
जूनियर जी: दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले इस शो में नन्हे सुपरहीरो ‘जूनियर जी’ का किरदार अमितेष कोच ने निभाया था. उस समय ये बच्चो का फेवरेट हुआ करता था.
कर्मा: इस सुपरहीरो सीरियल में कर्मा का किरदार सिद्धार्थ चौधरी ने निभाया था. शो लोगो को ज्यादा पसंद नहीं आया और महज़ 26 एपिसोड के बाद डिबाबंद हो गया था.
कैप्टन व्योम: इस सुपरहीरो सीरियल में मिलिंद सोमन ने कप्तान व्योम का किरदार निभाया था. लेकिन इस सीरियल को दर्शको ने पसंद नहीं किया था और ये महज़ 52 एपिसोड तक ही चल पाया था.
आर्यमान: शक्तिमान के नाम से पहचाने जाने वाले मुकेश खन्ना ने इस सीरियल में ब्रह्मांड के योद्धा 'आर्यमान' का किरदार निभाया था. जिसे दर्शको ने नकार दिया था.
ऐसी ही अन्य खबरों के लिए नीचे लिंक्स पर क्लिक करें :-
अद्भुत, अदम्य साहस की परिभाषा है, ये मिट्टी मानवता की आशा है!! शक्तिमान...