भारत के इतिहास में 1980 से पर्यटन के क्षेत्र में लगातार विकास होते आ रहे हैं, और वर्तमान समय में भी पर्यटन के क्षेत्र में विकास हो रहे हैं। भारतीय संस्कृति और समाज में देश के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित पर्यटन स्थल आज भी अपनी एक अलग ही पहचान बनाए हुए हैं। देश में स्थित कुछ ऐसे पर्यटन स्थल जैसे लालकिला,इंडिया गेट,ताजमहल, शिमला, मसूरी, मनाली, लेह लद्दाख, गोवा, हवामहल, जैसे कई पर्यटन स्थल ऐसे हैं जो पर्यटकों की प्रमुख पसंद मानी जाती है.
वर्तमान समय में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं और इसके लिए सरकार पर्यटन स्थलों को सुंदर और साफ बनाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रही है। भारत में विदेशी पर्यटकों का आना जाना प्राय: लगा ही रहता है। जिससे यहां के बेरोजगार युवाओं को भी रोजगार के कुछ अवसर मिल जाते हैं।
आंकड़ो के अनुसार भारत को 2016 में पर्यटन से 14.02 लाख करोड़ रूपए की आमदनी हुई थी। यह 2016 में भारत की कुल जीडीपी का 9.6 प्रतिशत था। रिपोर्टस के अनुसार यदि भारत में पर्यटन का कारोबार यूं ही बढ़ता रहे तो भारत सरकार को अकेले पर्यटन उद्योग से 28.49 लाख करोड़ रूपए की आमदनी होगी और साथ ही देश के बेरोजगार लोगों को भी रोजगार के नए नए अवसर मिलेेंगे।
देश में जहां जहां पर्यटन स्थल हैं वहां मुख्य रूप से पर्यटकों की मदद करने के लिए एक गाइड रखा जाता है। जो पर्यटकों को उस स्थान से संबंधित वे सभी बातें बताता है। जो उन्हें मालूम नहीं होती हैं। यदि देखा जाए तो देश के खजाने में एक हिस्सा पर्यटन स्थलों पर आने वाले विदेशी सैलानियों से होने वाली इनकम से भी जाता है और इस तरह से पर्यटन के क्षेत्र में निरंतर विकास हो रहा है जिससे देश में पर्यटन को बढ़ावा भी मिल रहा है और इसके साथ ही बेरोजगार युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी मिल रहे है।
खबरें और भी
राजस्थान में लीजिए मिनी कश्मीर घूमने का मजा
घूमने के लिए बेस्ट है मुंबई के ये किले
छोटे कपड़ों में मंदिर आने पर रोक लगाएगा दुनिया का सबसे बड़ा मुस्लिम देश