इंडियन वुमन गोल्फर दीक्षा डागर ने 21वे स्थान पर बनी अपनी जगह

इंडियन वुमन गोल्फर दीक्षा डागर ने 21वे स्थान पर बनी अपनी जगह
Share:

इंडियन गोल्फर गगनजीत भुल्लर रस अल खैमाह क्लासिक के तीसरे दौर में 74 निराशाजनक कार्ड से संयुक्त 59वें स्थान पर आ चुके है। भुल्लर ने 70 और 67 के कार्ड से शुरूआत भी कर चुके थे। हम बता दें कि उन्होंने 4 बोगी ड्राप की और केवल दो बर्डी ही लगा सके जिससे उनका कुल स्कोर 5 के अंडर ही था।

वहीं रेयान फॉक्स ने सात अंडर 65 का कार्ड खेला जिससे उनका कुल स्कोर 19 अंडर हो चुका है और वह एकल बढ़त भी बना चुके है। वहीं हम बात करें इंडियन वुमन गोल्फर दीक्षा डागर की तो उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों से जूझने के उपरांत यहां मैजिकल कीनिया लेडीज ओपन में इवन पार 72 का कार्ड खेला इससे वह संयुक्त 21वें स्थान पर चल रही हैं।

वहीं हमवतन अमनदीप द्राल के लिये दिन मुश्किल था जिन्होंने 7 ओवर 79 का कार्ड खेला इसके साथ ही वह संयुक्त 57वें स्थान पर आ चुकीं है। दीक्षा ने चार बर्डी लगायी जबकि एक डबल बोगी कर बैठीं। जानकारी के लिए बता दें कि अमनदीप के नाम एक भी बर्डी नहीं रही, पर वह पांच बोगी और एक डबल बोगी लगा बैठीं।

नीलामी के पहले दिन ही लखनऊ ने लुटाए भर भर कर पैसे, जानिए किस टीम के पास है कितनी रकम

IPL नीलामी में छाई ये तीन लड़कियां, पूरे समय इनकी तरफ रहा कैमरे का फोकस

क्या इस बीमारी का शिकार है ह्यू एडमीड्स, जिसकी वजह से आईपीएल नीलामी में गिरे

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -