भारतीय महिला हॉकी टीम ने मंगलवार को एशिया-कप में मलेशिया को हराकर लगातर तीसरी जीत अपने नाम कर ली है. अपने शानदार प्रदर्शन से भारतीय खिलाड़ियों ने मलेशिया को 2-0 से करारी मात दी. यह मैच काकामिगहरा (जापान) में खेला गया था. भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व रानी रामपाल कर रही है.
उल्लेखनीय है कि महिला हॉकी एशिया-कप में भारतीय टीम ने लगातार तीसरी जीत हासिल कर ली है, मंगलवार को भारत ने मलेशिया को 2-0 से मात दी. भारत की ओर से पहला गोल वंदना कटारिया (54वां मिनट) और दूसरा गोल गुरजीत कौर (55वां मिनट) ने किया. मलेशिया को दूसरे क्वार्टर के शुरुआती मिनटों में पहला पेनाल्टी कॉर्नर मिला लेकिन रजनी इतिमापरू ने उस पर गोल नहीं होने दिया. भारत की और से दोनों गोल चौथे क्वार्टर में दो मिनट के भीतर दागे गए और टीम ने मलेशिया को 2-0 से मात दी. महिला हॉकी एशिया-कप के पहले मैच में भारत ने सिंगापूर को 10-0 से हराया था, जिसके बाद दूसरे मैच में चीन को 4-1 से हराया था.
बता दे कि भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने इसी साल एशिया हॉकी कप जीता है, भारतीय महिला हॉकी टीम के लगातार शानदार प्रदर्शन से भी ख़िताब आने की पूरी उम्मीद है.
हॉकी इंडिया ने महिला खिलाड़ी सविता को दी बधाई