नई दिल्ली : भारतीय महिला हॉकी टीम ने बेहतर रैंकिंग की अमेरिका की टीम को 1-1 से बराबरी पर रोकने के बाद हॉकी विश्वकप टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जगाए रखा है. जिसमे आज दसवीं रैंकिंग की भारतीय टीम की टक्कर 17वीं रैंकिंग की टीम इटली से होगी. अगर भारत आज जीत जाता है तो गुरुवार को उसकी टक्कर क्वार्टर फाइनल में आयरलैंड के साथ होगी.
अब क्रिकेट की पिच पर उठी आरक्षण की मांग
भारत पूल बी में आयरलैंड(6) और ओलंपिक चैंपियन इंग्लैंड(5) के बाद दो अंकों के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है. इस टूर्नामेंट में हर पूल की शीर्ष टीम को सीधे क्वार्टरफाइनल में जाने का मौका मिला है जबकि दूसरे और तीसरे नंबर की टीम को अन्य पूल की दूसरे और तीसरे नंबर की टीमों के साथ क्रॉस मैच खेलना पड़ेगा. बता दें कि दो साल पहले भारत ने हॉकी वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल में इटली को शूटआउट मैच में हराया था.
कोहली के पास है मौका स्मिथ से विराट बनने का..
आज मैच में भारतीय टीम के पास इटली के खिलाफ जीत के लिए एक और लक्ष्य यह भी है कि उसे इस मैच में जीत से आयरलैंड के खिलाफ ग्रुप मैच में मिली हार का बदला लेने का मौका भी मिल जाएगा. आज का मुकाबला भारतीय समयानुसार रात साढ़े 10 बजे खेला जाएगा.
ख़बरें और भी...
इस बार भारत के गेंदबाजों में वो बात नहीं- कुक