भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने दौरे के तीसरे मैच में विश्व कप के कांस्य पदक विजेता स्पेन को 5-2 से हराकर उलटफेर किया. भारत की ओर से मिजोरम की युवा स्ट्राइकर लालरेमसियामी ने दो गोल दागे जबकि नेहा गोयल, नवनीत कौर और रानी रामपाल ने एक-एक गोल किया.
फुटबॉल प्रतियोगिता में रीयल कश्मीर ने चेन्नई सिटी एफसी को दी मात
ऐसा रहा पूरा मुकाबला
जानकारी के लिए बता दें इस जीत की बदौलत भारत ने श्रृंखला 1-1 से बराबर कर दी. भारत को पहले मैच में 2-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था जबकि दूसरे मैच में उसने स्पेन को 1-1 से बराबरी पर रोक दिया था. स्पेन की ओर से दोनों गोल बर्टा बोनासट्रे ने किए. मैच का पहला गोल बर्टा ने सातवें मिनट में दागा लेकिन लालरेमसियामी ने 17वें मिनट में भारत को बराबरी दिला दी. चार मिनट बाद नेहा ने एक और गोल दागकर भारत को 2-1 से आगे कर दिया.
प्रो रेसलिंग लीग : पंजाब रॉयल्स ने यूपी दंगल को दी करारी शिकस्त
अंतिम मिनट में हुआ विजयी गोल
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नवनीत ने 35वें मिनट में भारत की बढ़त को 3-1 किया लेकिन बर्टा ने एक और गोल दागकर मेहमान टीम की बढ़त को 3-2 तक सीमित कर दिया. कप्तान रानी ने 51वें मिनट भारत की ओर से चौथा गोल दागा जबकि लालरेमसियामी ने अंतिम मिनटों में एक और गोल करके भारत की 5-2 से जीत सुनिश्चित की.
ऑलराउंडर पांड्या की तारीफ में सुनील गावस्कर ने कहा कुछ ऐसा
हार के बाद कप्तान केन विलियमसन ने बयां किया अपना दर्द, बोले कुछ ऐसा
टी-20 विश्व कप 2020 : आईसीसी ने घोषित किया महिला और पुरुष दोनों वर्गों का शेड्यूल, ऐसे होंगे मुकाबले